दोस्तों जैसे की आप जानते है Reliance Jio हर साल नए keypad Phone Launch करता रहता है. इस साल भी जिओ ने कीपैड फोन को लांच किया है. जिसका नाम Jio Phone Prima 4G है. इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स आप लोग को देखने के मिलेंगे. आई जानते हैं इसके बारे में डिटेल में…
Jio Phone Prima 4G Feature
Jio Phone Prima 4G के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको 2.4 inch का डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसका रेसोल्यूशन 320×240 पिसेल होगा. इसके अलावा इस फोन में ARM Cortex A53 Processor, 512MB RAM और 128GB का एक्सपनडेबले स्टॉरिज मिलेगा.
इस फोन में आप आसानी से Whatsapp, Youtube और Facebook सोशल मीडिया app आसानी से चला सकते हैं. इस फोन से आप वीडियो कॉलिंग भी आसानी से कर सकते हैं. 4G LTE कनेक्ट के साथ 23 अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट दिया जाएगा…
Feature
- Jio Phone Prima 4G में आपको FM Radio, Single SIM Slot, Bluetooth 5.0 कानेक्टिविटी, audio Jack मिलेगा.
- बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें1800mAh की पावर फूल बैटरी देखने को मिलेगा.
- प्रोसेसर में आपको ARM Cortex A53 Processor दिया जाएगा.
- 320×240 पिसेल रेसोल्यूशन मिलता है।
- यह फोन आपको कई भाषाओं में भी मिल सकेगा.
- इसके अलावा इस फोन में आपको Pre-Installed Apps जैसे कि यूट्यूब, जिओ टीवी,जिओ सिनेमा जैसे ऐप इंस्टॉल मिलेंगे,
- इस फोन में आपको 23 अन्य भाषा भी दे रही है…
स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
स्पेसिफिकेशन्स | Jio Phone Prima 4G | Nokia 106 4G |
स्क्रीन साईज़ | 2.4″ TFT | 1.77″ QVGA |
यूपीआई सपोर्ट | JioPay UPI | UPI 123PAY |
ऑपरेटिंग सिस्टम | KAIOS | Symbian |
रैम मैमोरी | 512MB | 4MB |
मैमोरी कार्ड सपोर्ट | 128GB | 32GB |
कैमरा | 0.3MP | — |
सिम सपोर्ट | Single SIM | Dual SIM |
बैटरी | 1,800mAh Battery | 1,450mAh Battery |
साईज़ और वजन | 1.55×12.34×5.64cm 140g |
1.5x13x5.1cm 130g |
Jio Phone Prima 4G Camera Quality
Jio Phone Prima 4G Camera Quality- Camera Quality के बारे में बताएं तो इसमें आपको 0.3 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. इसके बैक कैमरे में आपको फ्लैशलाइट भी मिल जाएगा. जिससे कि आप रात में आसानी से वीडियो और फोटो खींच सकते हैं….
Jio Phone Prima 4G Specifications
इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 2.4 inch का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा. जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल है. इसके अलावा इस फोन में आपको ARM Cortex A53 Processor दिया जाएगा. जो की एक पावरफुल प्रोसीजर है.1800mAh का लॉंग लैस्टिंग,यह फोन 512 MB RAM के साथ MicroSD कार्ड स्लॉट को आप 128 GB तक बड़ा सकते है….
Phone | Jio Phone Prima 4G |
Battery | 1800mAh |
RAM | 512 MB |
Design | Bold & Premium |
Display Size | 2.4 inch |
Front & Rear Camera | 0.3 Mega Pixel |
गजब के फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट
Jio Phone Prima- Jio Phone Prima 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसको आप रिटेल स्टोर से या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि रिलायंस डिजिटल.इन, जिओमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. इसमें 4G का सपोर्ट मिलेगा. Jio Phone Price 4G फोन में 320 x 240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है ये टीएफटी पैनल पर बनी है.
Jio Phone Prima 4G Price in India
इस फोन के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस jio mart पर लिस्ट कर दिया गया है. इसके मुताबिक इस Jio Phone Prima 4G का प्राइस इंडिया में 2599 है. अगर आप इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से लेना चाहते हैं तो आपके लिए फोन इन website पर नहीं मिलेगा. आपको इसकी ऑफिशल साइट पर ही जाना पड़ेगा और वहीं से इसे परचेस कर सकते हैं…