2024 Hyundai Sonata: हुंडई सोनाटा 2024 car में आपको 4 सिलेंडर हाई पावर इंजन मिलेगा.इस car में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
बाजार में लग्जरी सेडान car काफी पसंद की जाती हैं जिसमें हाई क्लास लुक और एलिट फीचर हो.हुंडई ने अपना सेडान सोनाटा को री लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.अभी तक की जानकारी से पता चला है कि कंपनी ने अमेरिका में अपनी नई 2024 हुंडई सोनाटा की कीमत का ऐलान कर दिया है.
अगर इसको इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो इसकी कीमत 24.18 लाख रुपए है. 91व्हील्स की खबर के अनुसार ग्लोबल मार्केट के बाद अब अक्टूबर 2024 तक इसके इंडिया में आने की संभावना की जा रही है.अभी तक कंपनी ने इसके बारे में पूरी जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर नहीं किया है.
High Speed Aerodynamic Shape
हुंडई की car में 2.5 लीटर का इंजन मिलेगा. यह इंजन टर्बो और हाइब्रिड दोनों ऑप्शन के साथ आएगा. यह car ऑल व्हील ड्राइव car होगी. जिसमें सड़क पर हाई पावर के लिए चारों पहिए पर एक समान पावर जेनरेट करेगी.
इसकी स्लीक N Line ट्रिम भी ऑफर किया जा सकता है,जिसमें पहले से स्लीक लाइटिंग और स्पोर्टी फ्रंट लुक होगा. इसके फ्रंट शेप को हाई स्पीड के लिए Aerodynamic shape में बनाया गया है.
2024 Hyundai Sonata feature
कंपनी की इस नई car में चार सिलेंडर हाई पावर इंजन मिल सकेगा. और इंजन आर्ट स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया गया जाएगा. car में हाई बीम असिस्ट
और क्रूज कंट्रोल का भी फीचर आपको देखने मिलेगा. car में ड्यूल एलइडी प्रोजेक्टर, दूसरा डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और तीसरा 12.3 इंच के डिस्प्ले ऑडियो भी साथ में मिलेगा.
View this post on Instagram
नया फ्रंट लुक मिलेगा
सबसे पहले हुंडई ने अपनी हाई क्लास सेडान car सोनाटा को 2001 में लॉन्च किया था. इसके बाद 2005 में इसको एक नया लुक दिया गया था और इसके फीचर्स को अपडेट करके नया मॉडल पेश किया गया. 2009 में इसमें न्यू जनरेशन के हिसाब से चेंज करके भारत के बाजार में पेश किया गया.
2015 में इस car की डिमांड बहुत कम होने लगी तो मार्केट में इसको डिस्कंटीन्यू कर दिया गया. अब इसको फिर से लांच करने की तैयारी की जा रही है.नए फीचर्स और नए फंक्शंस में चेंज करके.यह car बाजार में Honda Accord कंम्पीट करती है. इस car में एलॉय व्हील और फ्रंट में हेडलाइट के ऊपर लंबी लाइट स्टीम भी दी जाएगी.
2024 Hyundai Sonata safety feature
इस car में एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम + एयरबैग भी आपको देखने मिल सकता है. यह सिस्टम सेफ्टी के लिए दिया गया है. इस सिस्टम से हादसों से बचने में मदद मिलेगी. car में एक और फीचर भी मिलेगा जो की है.डुएल यूएसबी चार्जर.
Read more : Shahrukh Khan New Electronic Car Hyundai Ioniq 5 Price
Read more : TATA Tiago EV: TATA की ये इलेक्ट्रिक कार मचाने वाली है तहलका, जानिए इसकी कीमत-फीचर्स