5 Electric Two Wheeler Scooters and Bikes Launch in January 2024: जनवरी 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर सेगमेंट में निर्माता स्कूटर और मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए तैयार बैठी है.
इस महीने पांच नई स्कूटर को लांच किया जा रहा है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर रॉयल एनफील्ड तक के नाम शामिल है.
अगर आप भी टू व्हीलर को खरीदना चाहते हैं नए साल में. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इन टू व्हीलर व्हीकल के बारे में डिटेल में जाने.
5 Electric Two Wheeler Scooters and Bikes Launch in January 2024
न्यू होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
न्यू होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक-जापानी कंपनी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होंडा एक्टिवा है, जो भारत में बहुत ही लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है. ये अपने सेगमेंट का लीडर है. कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक सेगमेंट को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है.
हीरो मोटोकॉर्प : नई 440cc बाइक
नई 440cc बाइक-हीरो कंपनी की हीरो मोटोकार पी 2024 अपने पहले ही महीने में अपनी लेटेस्ट 440 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए तैयार है.यह मोटरसाइकिल 22 जनवरी को लॉन्च हो जाएगा.
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस मोटरसाइकिल का डिजाइन लैंग्वेज और स्पेसिफिकेशन, हार्ले डेविडसन X440 से इंस्पायर्ड हो सकता है. इस मोटरसाइकिल में एक समान air और और oil colled engine मिलेगा.
रॉयल एनफील्ड: न्यू शॉटगन 650
न्यू शॉटगन 650 –रॉयल फील्ड की नई शॉटगन 650 को लॉन्च करने जा रही है. इसमें आपको 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा. इसके साथ ही 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेगा. हाल ही में अमेरिका में इसे unveil किया गया है.
इसमें एक छोटा पहिया दिया गया है और एक नए सबफ्रेम की विशेषताएं वाला एक विशेष डिजाइन भी दिया है. जो इसे सुपर मिटियर 650 से इसे अलग करता है. इसकी कीमत 3.3 से 3.4 लाख एक्स शोरूम में हो सकती है भारत में.
Ather 450 Apex
एथर 450 एपेक्स : एथेर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट टू व्हीलर में बहुत ही कम समय में अपना नाम मार्केट में बन चुकी है. यह 6 जनवरी 2024 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एपेक्स लॉन्च करने वाला है.
एथेर एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में अभी लॉन्च हुए लेटेस्ट एंट्री एथर 450 एपेक्स को सबसे तेज श्रेणी में माना जा रहा है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर warp+ मोड से लैस रहेगा. जो अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
- कीमत: (एक्स-शोरूम)₹1.4 लाख से ₹1.6 लाख
- फ़ीचर्स: LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,3.6kWh लिथियम-आयन बैटरी,5.4kW इलेक्ट्रिक मोटर.
Husqvarna Svartpilen 401 की नेक्सेट जेनरेशन
Husqvarna Svartpilen 401 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है .यह जनवरी के लास्ट पर लॉन्च कर दी जाएगी.
नई पीढ़ी के केटीएम 390 ड्यूक के साथ समानताओं का संकेत देती है.इसमें मैकेनिकल बेस जिसमें 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है.यह बाइक KTM Duke 390 और Royal Enfield Himalayan जैसी बाइक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.
- कीमत: कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत एक्स शोरूम में 300000 से 3.5 लाख तक हो सकती है.
- फीचर्स: 6-स्पीड गियरबॉक्स, LED लाइट्स,373cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS.
read more: