Upcoming Honda 0 Series in 2026-होंडा अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार होंडा जीरो सीरीज 2026 में लॉन्च करेगी. होंडा का यह भी दावा है कि 2040 तक अपनी सभी
बैटरी और फ्यूज सेल को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तन कर देगी.होंडा जीरो सीरीज के साथ ऑटो मेकर ने एक नया logo भी पेश किया है.
Highlight:
- 2026 में Honda 0 Series लॉन्च होगी.
- CES 2024 के मंच पर होंडा ने इस नई Honda 0 Series का नया logo पेश किया है.
- कई बड़ी इलेक्ट्रिक वाहनों से अच्छे फीचर्स देगी, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
Upcoming Honda 0 Series in 2026
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली – पॉपुलर ब्रांड होंडा न्यू CES 2024 में अपनी Honda 0 Series को पेश किया है.इस की 2024 में उसने अपने ब्रांड को शोकेस करते हुए दो कॉन्सेप्ट टीवी को दिखाया है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक car को Saloon और Space-Hub नाम दिया है.आई इसके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.
नया H लोगो पेश किया
नया H लोगो-होंडा company ने लास वेगास में आयोजित CES 2024 के मंच पर अपना नया H लोगों भी पेश किया है. यह लोगों नई जनरेशन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में बड़ा ब्रांड बनेगा.
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि 2040 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक CAR बेचने का ही फैसला किया है.
होंडा की 0 सीरीज को इस तरह से बनाया गया है कि वह पतली ,हल्का और इंटेलिजेंट कहा जा सके. सुरक्षा के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक कर को ऐड तकनीक मिलेगी.
इस इलेक्ट्रिक कर को इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से ड्राइविंग को आनंददायक में बनाया जाएगा.
Honda 0 Series हुई पेश
होंडा 0 सीरीज इलेक्ट्रिक car 2026 में लॉन्च हो जाएगी. 2040 तक इसकी बैटरी और फ्यूल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में परिवर्तन कर दिया जाएगा.
होंडा की यह सलून कार कितनी खास होगी
होंडा की सलून कार देखने में जितनी आकर्षित है.उतनी ही अच्छे इसके फीचर्स आकर्षक है.इसके फीचर्स में सबसे खास इसका ग्रिल है,जो आगे की तरफ फ्रंट में दिया गया है.यह और car के मुकाबले बिल्कुल ही अलग है.इस car में एक तरह से फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने मिलती है.
ग्रिल की एक और खासियत है कि इसके अंदर नियॉन लाइट स्ट्रिप लगाए गए हैं. ग्रिल के बीच में होंडा का H लोगों एलुमिनेशन लगाया गया है.इस होंडा की न्यू सीरीज में रियल का डिजाइन भी बहुत खास है. यहां पर ग्रिल में लाल रंग की एलइडी लाइट दी गई है.
लॉन्च कब होगी होंडा जीरो सीरीज
होंडा ने अपना नया लोगो H पेश किया है.इस लोगों से उसकी एक नई पहचान बनेगी.होंडा की पहला मॉडल 2026 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो जाएगा.
इसकी शुरुआत उत्तरी अमेरिका से किया जाएगा. फिर बाद में यूरोप, अफ्रीका जापान, एशिया, दक्षिण अमेरिका ,मध्य पूर्व में होगा. भारत में कब यह लॉन्च होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से करेगी बराबरी
यह जापान की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है.यह कंपनी दूसरे नंबर पर आती है. इलेक्ट्रिक कारों में होंडा अपनी यह CAR यूरोप और अमेरिका के अपने प्रतिस्पर्धियों से पीछे रहकर इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री बढ़ाने में धीमी रही है.
होंडा कंपनी 2023 में 9 महीने में उसने 11000 बैट्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे,जो ऑटो मेकर की लगभग 2.8 मिलियन कारों की कुल वैश्विक बिक्री का 0.5 प्रतिशत से भी काम है.
car निर्माता ने लक्ष्य बनाया है कि 2030 तक 20 लाख इलेक्ट्रिक car बनाने का है.इस साल उसका प्लान है कि 30 इलेक्ट्रिक car पेश करने की योजना है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Mahindra XUV.e8 2024: महिंद्रा की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार कुछ ऐसी होगी, टेस्टिंग के दौरान दिखी