Amitabh Bachchan Purchased Plot in Ayodhya 2024: अमिताभ बच्चन ने 15 Jan २०२४ को अयोध्या में 10 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी,इस प्लाट की कीमत जाने

Spread the love

Amitabh Bachchan Purchased Plot in Ayodhya :महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में अपना एक प्लॉट खरीदा है.कुछ सूत्रों ने बताया है यह मकान मुंबई के प्लॉट से भी ज्यादा कीमत की है.आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.

हाइलाइट्स

  • बिग बी अयोध्या में घर बनवाएंगे.
  • अयोध्या मंदिर के बनने से जमीन की कीमतें आसमान छू रही है.

Amitabh Bachchan Purchased Plot in Ayodhya

फिल्मी दुनिया के बिग बि यानी अमिताभ बच्चन राम नगरी अयोध्या में अपना घर बनवा सकते हैं.इसके लिए उन्होंने अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप से जमीन खरीद लिए है.अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में सेवन स्टार टाउनशिप विकसित कर रहा है.

Amitabh Bachchan 

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Purchased Plot in Ayodhya

अमिताभ बच्चन कहा

अमिताभ बच्चन ने कहा “मैं अयोध्या में द सरयू’ के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा की शुरुआत करने में उत्सुक हूं.यह एक ऐसा शहर है जो दिल में एक अलग स्थान बनता है. मैं विश्व आध्यात्मिक राजधानी में अपना एक घर बनाना चाहता हूं.

10000 स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने टाउनशिप में 10000 स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी है. इस जमीन की कीमत 14 करोड रुपए बताई जा रही है.इसके पहले अमिताभ बच्चन ने कई और जगह में जमीन खरीदी है.जिसमें लखनऊ के पास काकोरी में भी एक जमीन ली है.

जमीन 15 मिनट की दूरी पर है यह राम मंदिर

 Ayodhya
Amitabh Bachchan Purchased Plot in Ayodhya

जो जमीन अमिताभ बच्चन ने खरीदी है.वह राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर ली है और यह एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है.

सरकार की करोडो के विकास परियोजना शुरू

अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है.अब आगामी 22 जनवरी को रामलाल को इस भव्य मंदिर में विराजमान कर दिया जाएगा. नगर के विकास के लिए सरकार ने करोडो के विकास परियोजना शुरू करवाई है.

अयोध्या में बड़ी-बड़ी कंपनियां का निवेश

यह भी माना जा रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पर्यटन स्थलों के लिए सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बन जाएगा.इससे आर्थिक गतिविधियां भी तेज हो जाएगी. यहां पर बहुत सारे होटल और टाउनशिप भी बनेंगे.बड़ी-बड़ी कंपनियां भी यहां पर निवेश करेगी.

अयोध्या की जमीन मुंबई से भी महंगी

कुछ सूत्रों में बताया है कि यह जमीन 14.5 करोड़ हजार करोड रुपए की है.और इसका साइज 10000 वर्ग फुट है. यह जमीन उन्होंने अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप से खरीदा है. बच्चन ने यह प्लॉट 7 स्टार मस्टी परपज ‘एन्क्लेव- द सरयू पार’ में खरीदा है.

अयोध्या में जमीन की कीमत

अयोध्या में जमीन की कीमत आसमान छू रही है. द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के अनुसार:

  • अयोध्या में 1250 वर्ग फुट जमीन की कीमत -1.80 करोड़ की है.
  • 1500 वर्ग फुट जमीन की कीमत- 2.35 करोड़ रुपये
  • 1750 वर्ग फुट जमीन की कीमत- 2.50 करोड़ रुपये है.

परियोजना 22 जनवरी को शुरू होगी

यह परियोजना 22 जनवरी को शुरू हो जाएगी. इस परियोजना में 45 एकड़ में सरयू नदी के किनारे एक होटल होगा. द लीला पैलेस, होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने अयोध्या में एक आधुनिक होटल बनाने का फैसला किया है.

पिछली जनवरी में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने उत्तर प्रदेश में एकीकृत नगर पालिका बनाने के लिए 3000 करोड रुपए का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी.

READ MORE

Leave a Comment