Samsung Galaxy S24 Series Launched In India – Samsung ने अपना Galaxy Series को लॉन्च किया है.इस सीरीज में Samsung Galaxy S24,Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra है.इसकी कीमत 79,999 से शुरू होकर 1,59,999 रुपए है.इस स्मार्टफोन की अब बुकिंग शुरू हो गई है.इसकी बिक्री 31 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी. यह सीरीज भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है.
Samsung Galaxy S24 Series Launched
Samsung Galaxy साउथ कोरिया की कंपनी है.यह इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है.17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सैप सेंटर में Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया गया था.इस आयोजन में Samsung ने 3 नए स्मार्टफोन Samsung के लॉन्च किया.जिनके नाम है Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Series Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra.
Samsung Galaxy S24 Specification
Samsung Galaxy s24 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसके और स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल फॉर्मेट आप पढ़ सकते हैं.
Specification | Detail |
company | Samsung Galaxy |
Samsung Galaxy Series | Galaxy Series |
Samsung Galaxy Series launch |
|
डिस्प्ले | 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले |
स्क्रीन रिफ्रेश रेट | 120Hz |
लेंस | 50MP, 12MP और 10MP लेंस |
सेंसर | 200MP प्राइमरी कैमरा |
जूम | 3x और 5x ऑप्टिकल जूम |
कैमरा सेंसर | फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर |
वजन | 232 ग्राम |
बैटरी | 5000mAh बैटरी |
वीडियो रिकॉर्डिंग | UHD 8K वीडियो रिकॉर्डिंग |
Samsung Galaxy S24 की कीमत
Samsung भारत में बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है.2024 में Samsung गैलेक्सी ने अपनी सीरीज लॉन्च की है.जिसमें Samsung गैलेक्सी s24, Samsung गैलेक्सी s24 प्लस और Samsung गैलेक्सी s24 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया गया है.इसकी कीमत 79999 है. जबकि 1tb वाले टॉप वैरियंट की कीमत 159999 है.
Samsung Galaxy S24
- 8GB + 256GB – 79,999 रुपये
- 8GB + 512GB – 89,999 रुपये
Samsung Galaxy S24+
- 12GB + 256GB – 86,999 रु
- 12GB + 512GB – 87,999 रु
Samsung Galaxy S24 Ultra
- 12GB + 256GB – 1,16,999 रु
- 12GB + 512GB – 1,17,999 रु 12GB + 1TB – 159,999 रु
Samsung Galaxy वेरिएंट
इस सीरीज का बेस वेरिएंट Samsung गैलेक्सी s24 है, जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का टॉप वैरियंट है. तीनों स्मार्टफोन की बुकिंग अब शुरू हो गई है.आप इस फोन को 31 जुलाई से शॉप से खरीद सकते हैं.यहां बता दें कि इस स्मार्टफोन का मैन्युफैक्चरिंग नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है.
Samsung Galaxy ऑफर
जो ग्राहक एचडीएफसी कार्ड को उसे करते हैं.वह ₹5000 तक का छूट ले सकते हैं और ₹12000 तक का एक्सचेंज बोनस का लुक्स भी उठा पाएंगे.Samsung फाइनेंस+ पर 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है.गैलेक्सी s24 अल्ट्रा और गैलेक्सी s24 प्लस की प्री बुकिंग के लिए कस्टमर ₹22000 के बेनिफिट्स का लुक्स उठा सकते हैं.वही बात करें तो गैलेक्सी s24 की प्री बुकिंग के लिए ₹15000 तक की छूट का लुक्स पाएंगे इस फोन में 499 का वायरलेस चार्जर भी पा सकते हैं.
Samsung Galaxy S24 Series( Battery specs)
GALAXY S24 | GALAXY S24+ |
GALAXY S24 ULTRA |
4,000mAh |
4,900mAh |
5,000mAh |
25W wired charging | 45W wired charging |
45W wired charging |
Samsung Galaxy कलर ऑप्शन
Samsung गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया गया है.Samsung गैलेक्सी S24+ कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.वही गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट, कलर ऑप्शन मैं मिलेगा.
Read More: