Bigg Boss 17 Finale Grand Winner Prize Money: बिग बॉस 17 विनर को इतनी प्राइज मनी मिलेगी, शो को कहां देखें शो?,सलमान खान का तोहफा विनर के लिए

Spread the love

Bigg Boss 17 Finale Grand Winner Prize Money:आखिरकार बिग बॉस 17 का फाइनल का इंतजार खत्म हुआ.28 जनवरी 2024 को बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले होने वाला है.

Bigg Boss 17 Finale

Bigg Boss 17 Finale-इस बिग बॉस 17 का समय 104 दिन का था.आज रविवार के दिन बिग बॉस के फैन का इंतजार खत्म होने वाला है.

इस बिग बॉस सीजन में एक्शन, खेल, एंटरटेनमेंट और रोमांस के तड़के के बाद बिग बॉस सीजन 17 को आज अपना विनर मिल जाएगा.

आईए जानते हैं इस बिग बॉस में कौन विनर बन सकता है?और इस शो को किसमें आप देख सकते हैं. विनर को कितनी प्राइस मिलेगी?यह सब जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी. तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े.

Bigg Boss 17 winner is Munawar Faruqu
———–Bigg Boss 17 winner is Munawar Faruqu
Bigg Boss 17 Grand Finale
————Bigg Boss 17 Finale

हर बार की तरह सलमान खान इस ग्रैंड फिनाले में अपना जलवा बिखरे देंगे. फाइनल में सलमान खान का बहुत ही अच्छा डांस रहता है.

इस आज के दिन भी वह डांस और होस्टिंग करेंगे शो की पूरी चर्चा सलमान खान ही लगाएंगे और विनर भी वही अनाउंस करेंगे.

इस शो के पूरे जर्नी में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को न सिर्फ गेम सुधारने में मदद की बल्कि शो में सही रास्ता भी दिखाया. सलमान खान ग्रैंड शो में होस्टिंग में चार चांद लगाने वाले हैं.

टॉप 5 कंटेस्टेंट Bigg Boss 17 के

इस शो में टॉप 5 में अंकिता लोखंडे मनारा चोपड़ा अभिषेक कुमार अरुण महा शेट्टी का नाम सामने आया है. अंकिता लोखंडे जो की टीवी की संस्कारी बहू सीरियल में काम कर चुकी है.

Top 5 contestant of Big boss 17
———-Top 5 contestant of Big boss 17

मनारा चोपड़ा यह परिणीति प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर है. अभिषेक कुमार हैंडसम हक टीवी एक्टर है और अरुण महाशक्ति गेमर है. आज रात इन्हीं में से एक को यह ट्रॉफी मिलेगी.

Bigg Boss 17 प्राइस मनी कितनी होगी

बिग बॉस 17 की प्राइस मनी के बारे में फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल विनर को 30 से 40 लाख के बीच का मनी प्राइस मिल सकता है.

इस money के साथ ही कंटेस्टेंट को एक चमचमाती कर और सीजन 17 की शानदार ट्रॉफी भी दी जाएगी.

Bigg Boss 17 को कब और कहां देखें

बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले 28 जनवरी को होगा आप इसे कलर्स टेलीविजन पर देख सकते हैं इसका टाइमिंग शाम 6:00 बजे से शुरू हो जाएगा और रात के 12:00 बजे तक चलेगा.

कलर्स के अलावा फाइनल एपिसोड को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर भी इसी टाइम देख सकते हैं. हर बार फाइनल रात 9:00 बजे से स्टार्ट होता है.

इस बार फाइनल शाम को 6:00 बजे से स्टार्ट किया जा रहा है. यह पहली बार है कि शो 6 घंटे चलेगा और बिग बॉस फैंस को 6 घंटे का लगातार एंटरटेनमेंट मिलेगा.

टॉप 5 विनर के नाम

  • Munawar Faruqui,
  • Arun Mashettey,
  • Abhishek Kumar,
  • Ankita Lokhande,
  • Mannara Chopra, 

विनर कौन बन सकता है Bigg Boss 17 का

यह पांचो विनर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग Munawar Faruqu को फैंस ने ज्यादा प्यार और सपोर्ट दिया है. तो वह विनर हो सकते हैं येअंदाजा लगाया जा रहा है.

Bigg Boss 17
———-Bigg Boss 17 Finale

दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार को फैंस ने जगह दिए है. तीसरे नंबर को Mannara Chopraऔर Ankita Lokhande के बीच टक्कर रहेगी.

बिग बॉस का विनर कौन होगा या आज रात को ही पता चलेगा. किसके सिर पर सजेगा बिग बॉस 17 का ताज तो देखना मत भूलिए बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले.

READ MORE:

https://youtu.be/i_E5VssS408

Leave a Comment