Ram Mandir Donation: Ram Mandir में 4 दिन में 7 करोड़ 8 लाख रेकॉर्ड तोड़ चढ़ावा,भक्तों ने रामलला पर दिल खोलकर लुटाया खजाना

Spread the love

Ram Mandir Donation-राम मंदिर में श्रद्धालुओं ने चार दिन में ही 7 करोड़ 8 lakh रुपए तक का दान किया.विदेशो से भी राम मंदिर के लिए चंदा आ रहा है.लोग दिल खोलकर दान और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं.रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या में दिन पर दिन भारी भीड़ बढ़ती जा रही है.श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और मंदिर में बढ़-चढ़कर दान भी कर रहे हैं.

Ram Mandir Donation

जब से पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा किया है.तब से भक्तों की भीड़ अयोध्या राम मंदिर में बढ़ती जा रही है और भक्तगण बहुत ज्यादा दान भी दे रहे हैं.राम भक्तों ने रामलाल पर पैसों की बारिश कर दी है.राम मंदिर में देश में ही नहीं विदेशों से भी छप्पर फाड़ कर चंदा दिया जा रहा है.भक्तों ने रामलाल को अरबपति तक कर दिया है.

Ram Mandir Donation
——–Ram Mandir Donation

रामलाल में ऑनलाइन-ऑफलाइन दान

रामलाल के दरबार में दिलखोल कर दान राम भक्त कर रहे हैं.जिसको ऑनलाइन में सुविधा पड़ रही है या ऑफलाइन में सुविधा पड़ रही है उसे उसी माध्यम से राम मंदिर में दान किया जा रहा है.

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से दान की जा रहा है.कई लोग तो राम मंदिर पर पहुंच तक नहीं पा रहे हैं.वह ऑनलाइन ही दान कर रहे हैं.यहां मैं आंकड़ों के हिसाब से समझने जा रहा हूं कि अब तक कितना दान मिला है राम मंदिर में.

कितने करोड़ का हुआ दान

पहले दिन रामलाल मंदिर में 2 करोड़ 90 लाख का दान किया गया. फिर 24 तारीख को 2 करोड़ 43 लाख रुपए का चढ़ावा आया, 25 जनवरी को 8 lakh 50 हजार, वही गणतंत्र दिवस पर एक करोड़ 15 lakh रुपए का दान किया गया.

दिन दान
23 जनवरी 2 करोड़ 90 लाख
24 जनवरी 2 करोड़ 43 लाख
25 8 लाख 50 हजार
26 एक करोड़ 15 लाख
total 7 करोड़ 8 लाख

रामलला के दर्शन लाखों भक्तों ने  किए

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही लोगों का भीड़ राम मंदिर में बढ़ती ही जा रही हैऔर राम मंदिर में दिल खोलकर दान भी हो रहा है.

राम मंदिर परिषद के आसपास सुबह से ही लंबी-लंबी कतार देखने मिल रही है.श्रद्धालु राम मंदिर के सामने जय श्री राम के नारे भी लगाते दिख रहे हैं.

27 जनवरी तक 75000 राम भक्त ने रामलाल के दर्शन किए. इस कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतल हवा के बीच भी लोग मंदिर में लाइन में खड़े नजर आए.

श्रद्धालुओं ने दिया दिल खोलकर दान

प्रकाश गुप्ता के मुताबिक पहले अयोध्या में 20000 राम भक्त रामलाल के दर्शन करने के लिए आते थे. पर के उद्घाटन के बाद भक्तों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है.

दर्शन करने के साथ-साथ वह राम मंदिर में दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं.राम मंदिर में विदेश से भी छप्पर फाड़कर चंदा आ रहा है.प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में ऑफिस है और NRI बैंक है.विदेश का सारा पैसा इसमें ऑनलाइन ही ट्रांसफर किया जा रहा है.

विदेश का सारा पैसा वहीं पर आता है.वहीं पर स्टेटमेंट भी बनता है और जो काउंटर पर दान लिए जा रहे हैं.उनकी रसीद ऑनलाइन दी जा रही है.

Read More

Leave a Comment