2024 Kinetic E-Luna Launch Date & Price In India: Kinetic की बुकिंग सिर्फ 500 रुपए में करें,देखें इसके जबरदस्त रेंज,लुक और फीचर्स

Spread the love

2024 Kinetic E-Luna Launch Date & Price: 1970 में काइनेटिक लूना भारतीय बाजार में सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल होती थी.फिर धीरे-धीरे नई बाइक or स्कूटर आने से लूना सड़कों से गायब ही होने लगी.

1970 काइनेटिक लूना 50cc मोटरसाइकिल 1970 इतनी ज्यादा प्रसिद्ध थी कि जो लोग इस दो पहिए वाहन को खरीदना चाहते थे, वह लूना को ही प्राथमिकता देते थे.

Kinetic E-Luna Launch Date

Kinetic E-Luna Launch Date
———-Kinetic E-Luna Launch Date

Kinetic E Luna  ग्रीन को फरवरी में पेश की जाएगी. इसकी बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी.Kinetic E Luna ग्रीन को न केवल महानगरी क्षेत्र में लॉन्च की जाएगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी.

Kinetic E-Luna की फीचर्स

फीचर्स Detail
Brand Kinetic E-Luna
डिस्प्ले डिजिटल डिस्प्ले
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
फीचर्स भी ई-लूना साइड स्टैंड कट-ऑफ, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, 16 इंच के टायर, ड्रम ब्रेक्स और यूएबी चार्जिंग पोर्ट
बैट्री पैक दो किलोवाट
रेंज 110 किलोमीटर रेंज
टॉप स्पीड 52 किमी प्रति घंटा
कीमत 74,990 रुपीस

Kinetic E-Luna रेंज एंड स्पीड

बैटरी और रेंज की बात की जाए तो इसमें दो किलोवाट की बैट्री पैक और 110 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.

एक बार फुल चार्ज होने के बाद. इलुना की टॉप स्पीड 52 किमी प्रति घंटा की होगी. इस काइनेटिक लूना को आप घर पर ही कर घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

Kinetic E-Luna आकर्षक कलर

Kinetic E-Luna color
Kinetic E-Luna आकर्षक कलर

इस काइनेटिक लूना के look फीचर की बात करें तो, यह दो कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. पहले है मलबेरी रेड और दूसरा है ओसन ब्लू,

इन दोनों कलर वाला लूना को देखने से ये अपने पुराने मॉडल की तरह ही लगता है.इसका वजन 100 किलोग्राम से भी काम है. कंपनी से b2b और b2c दोनों सेगमेंट में मार्केट में उतरेगी.

इसके रियर सीट  को फोल्ड करके सामान रखने की जगह बनाई जा सकती है. लोग इसे डिलीवरी पर्पज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी सीट हाइट 760 mm है.

Kinetic E Luna प्राइस

Kinetic E Luna
Kinetic E Luna price

अमेजॉन की वेबसाइट पर इसकी कीमत 74,990 रुपीस बताई जा रही है. हालांकि फरवरी में इसकी पूरी जानकारी आ जाएगी..

Kinetic E Luna क्षमता

बता दें कि Kinetic E Luna  ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के अहमदाबाद में है.कंपनी ने कहा है कि इस प्लांट में हर महीने 5000 यूनिट इलेक्ट्रिक लूना बनाने की क्षमता है.

अगर लूना लोगों की उम्मीद के मुताबिक रिलीज होती है तो इसमें कोई शक नहीं की एक बार फिर यह भारतीय बाजार में राज करेगी.

Kinetic E Luna बैटरी और रेंज

बैटरी और रेंज के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.लेकिन दवा है कि यह मॉडल न केवल निजी ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत गतिशीलता आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी. बल्कि छोटे व्यवसायों के लिए डिलीवरी की सुविधा का साधन के रूप में भी काम कर सकता है.

Read More:

Leave a Comment