Mahindra XUV 200 New Model 2024: महिंद्रा की धाकड़ कार इस दिन लॉन्च होगी, जाने इसके खुफिया features और कीमत

Spread the love

Mahindra XUV 200 New Model 2024: हेलो दोस्तों, इस समय इंडिया में मानों कारों की बारिश हो रही हो. महिंद्रा ने अपनी नई धमाकेदार car महिंद्रा एक्सयूवी 200 को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है.

इस नई car में आपको नए फीचर्स और लुक के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा. इस car के डिजाइन और लुक काफी जबरदस्त रहेंगे.

तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इसकी लॉन्च डेट, प्राइस इन इंडिया, माइलेज और एक्स शोरूम प्राइस इत्यादि के बारे में विस्तार से.

Mahindra XUV 200

Mahindra XUV 200 New Model 2024
——————Mahindra XUV 200

महिंद्रा न्यू car SUV को लॉन्च करने वाला है. इस SUV का नाम Mahindra XUV 200 है.यह car 1.2-लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी.

इसमें तीन सिलेंडर और लगभग 82 हॉर्सपावर का उत्पादन करता है. Mahindra XUV 200 में आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिल जाएगा , तो चलिए जानते हैं महिंद्र एक्सयूवी 200 के बारे में डिटेल से.

Mahindra XUV 200 Features

फीचर्स की बात की जाए तो Mahindra XUV 200 में बहुत ही शानदार फीचर दिए गए हैं. इसमें आपको एयर कंडीशनर, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एयरबैग जैसे जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे.

Mahindra XUV 200 Features
——Mahindra XUV 200 Features

इसके अलावा आपको कुछ बेमिसाल फीचर्स भी देखने मिल सकते हैं. जैसे की सनरूफ ,ड्राइविंग मोड्स  और क्रूज कंट्रोल. फीचर्स के मामले में महिंद्रा की यह car पहले बाकी कारों से काफी आगे और एडवांस है..

Features Details
Car Name Mahindra XUV 200
Top Speed 160 km/h
Peak Torque 115 Nm @ 3,500 RPM
Tyre Type Tubeless Radial
Fuel Tank Capacity 35 litre
Boot Space 243 litre
Displacement 1,198 CC
Power 82 bhp
Mileage 18-24 kmpl
Connectivity
  1. Apple CarPlay,
  2. Bluetooth,
  3. Android Auto
Air Bags 6 Airbag
Price ₹ 6.50 Lakh (Starting price)

Mahindra XUV 200 Mileage

महिंद्र एक्सयूवी 200 की माइलेज की बात की जाए, तो इस car में आपको 22km/l से लेकर 25km/l  तक का माइलेज मिलेगा.

महिंद्रा ने इस car में पहले की car की तुलना में काफी चेंज किए हैं. XUV 200 में आपको 1.2 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 82 Bhp का पावर के साथ माइलेज भी अच्छा देगा.

Mahindra XUV 200 Engine

महिंद्र एक्सयूवी 200 में जो इंजन दिया है, उसमें आपको अंदर में 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने मिल सकता है.

पावर ट्रेस की बात करें तो इस car के अंदर हमें 82 BHP की पावर मिल जाती है और इसमें 130 न्यूटन के टॉर्क जनरेट करने में यह इंजन सक्षम भी है. इस car का माइलेज भी काफी अच्छा है.

Mahindra XUV 200 Engine
—Mahindra XUV 200 Engine

car के इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल या फिर 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. साथ में आपको इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा. इंजन में आपको 115 हॉर्सपावर और 205 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

Mahindra XUV 200 Safety Features

XUV 200 Safety Features

सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन

(मजबूत और आरामदायक)

पीछे की तरफ सस्पेंशन टॉर्शन बीम सस्पेंशन का इस्तेमाल
कॉइल स्प्रिंग्स और हाइड्रोलिक गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर
ब्रैकिंग के लिए XUV 200 में चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक
ABS,EBD एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ आती है

Note:

  • ABS -अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से रोक देता है.
  • EBD- ब्रेकिंग फोर्स को समान रूप से सभी पहियों पर वितरित करता है, इससे गाड़ी का नियंत्रण बना रहता है.

Mahindra XUV 200 Design

अगर बात की जाए महिंद्र एक्सयूवी 200 की न्यू मॉडल  के डिजाइन के बारे में, तो यह आपको एक शार्प और स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा. इसमें बोल्ड क्रोम ग्रिल, हाई-सेट हेडलैम्प्स और मस्कुलर बॉडी लाइन्स भी देख सकते हैं.

इस car में आपको 17 इंच का एलॉय व्हील, car को एक प्रीमियम लुक देते हैं.Car में एक पीछे की ओर एलईडी टेल लैंप है, जो रात में चमकेगा और एक अलग पहचान देगा.

Mahindra XUV200 Color

  • Fire Engine Red
  • Aquamarine Blue
  • Fusion Black
  • Opalite White
  • Dusky Brown
  • Miami Blue
  • Radiant Red
  • Blazing Orange
  • Moondust Silver
  • Sangria Red

Mahindra XUV 200 Varients

बात की जाए अगर महिंद्र एक्सयूवी 200 के वेरिएंट की तो बता दे कि यह car चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा. भारत के मार्केट में :-W6 पेट्रोल MT, W6 पेट्रोल AT, W8 पेट्रोल AT और W8 डीजल MT शामिल है.इन वेरिएंट की कीमत नीचे दिए गए टेबल से समझ सकते हैं:-

W8 पेट्रोल AT ₹10.75 लाख
W6 पेट्रोल MT ₹8.95 लाख
W8 डीजल MT ₹9.65 लाख
W6 पेट्रोल AT ₹9.75 लाख
Mahindra XUV 200 वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Mahindra XUV 200 Price

Mahindra xuv 200 launch date in india price: की बात करें, तो आपको ये पेट्रोल वेरीएंट car Ex-showroom में ₹7.95 लाख रुपए की पड़ेगी और इसके डीजल वेरिएंट में आपको शुरुआती कीमत ₹8.75 लाख  Ex-showroom में होगा.

State Petrol Diesel
Bihar ₹8.01 lakh ₹8.80 lakh
Chhattisgarh ₹7.95 lakh ₹8.75 lakh
Delhi ₹8.10 lakh ₹8.90 lakh
Goa ₹8.25 lakh ₹9.05 lakh
Kerala ₹8.35 lakh ₹9.14 lakh
Madhya Pradesh ₹7.95 lakh ₹8.75 lakh
Maharashtra ₹8.05 lakh ₹8.85 lakh
Manipur ₹8.60 lakh ₹9.39 lakh
Meghalaya ₹8.45 lakh ₹9.24 lakh
Odisha ₹8.06 lakh ₹8.86 lakh
Telangana ₹8.01 lakh ₹8.80 lakh
Tripura ₹8.45 lakh ₹9.24 lakh
Uttar Pradesh ₹8.01 lakh ₹8.80 lakh
West Bengal ₹8.15 lakh ₹8.95 lakh

Mahindra XUV 200 on Road Price

Road Price की बात करें तो Mahindra XUV 200 car आपको 10.75 लाख रुपए की होने वाली है..

Mahindra XUV 200 Launch Date in India

Mahindra XUV 200 Launch Date in India की बात की जाए तो यह गाड़ी 2024 के अप्रैल-जून 2024 में लांच होने की पूरी उम्मीद है..

Mahindra XUV 200 Rivals

इस car के लांच होने के बाद, इसका मुकाबला इन कारों से होगा. जिनके नाम  यह  है: Maruti Suzuki Brezza,Hyundai Venue, Tata Punch, और Nissan Magnite.

यह भी पढ़े-Tata Sumo 2024 New Model Upcoming :नए Look और फीचर्स देख रह जायेगे हैरान, जानें इसकी कीमत

FAQs

महिंद्रा एक्सयूवी 200 प्राइस क्या है?

महिंद्रा एक्सयूवी 200 की प्राइस मार्केट में 6 लाख से शुरू होकर 10lakh रुपए तक होगी.

महिंद्रा एक्सयूवी 200 कब लॉन्च होगी ?

महिंद्रा एक्सयूवी 200 को भारत में जल्द ही लॉन्च कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि  यह 2024 के दिसंबर तक लॉन्च हो जाएगी.पर अभी तक पूरी जानकारी ऑफिशल नहीं दी गई है.

महिंद्रा एक्सयूवी 200 में कितने CC का इंजन है?

महिंद्रा एक्सयूवी 200 में 1,198 cc का इंजन है.

यह भी पढ़े-

Kia EV6 Electric Car Launched in India 2024: 770 km की रेंज के साथ Kia EV6 मार्केट में तहलका मचाने आ गयी,जाने इसके लग्जरी प्रीमियम फीचर्स

2024 Mahindra XUV700 Launched:नए धमाकेदार तकनीकी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700, कीमत जानकर चौक जायेगे

Tata Sumo 2024 New Model Upcoming :नए Look और फीचर्स देख रह जायेगे हैरान, जानें इसकी कीमत

Leave a Comment