Renault Jogger 2024 7 Seater Car : Renault अपनी नई एसयूवी भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है,जाने इसके खास फीचर्स!

Spread the love

Renault Jogger 2024 7 Seater Car-हेलो दोस्तों, आज हम 7 सीटर गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं,जो की 2024 में लांच होने वाली है.इस गाड़ी का नाम Renault Jogger है.क्या कुछ नया और खास है इस गाड़ी में.जानेंगे इस आर्टिकल में तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े.

Renault Jogger

Renault Jogger
—-Renault Jogger

जल्दी ही भारतीय मार्केट के सड़कों में दौड़ती हुई नजर आएगी.रेनॉल्ट जॉगर फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ईसी आदि मिलने वाली है.

इसके अलावा भी कुछ और खास फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं.जैसे की लाइटनिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग pad, एंबिएंट लाइटनिंग, एडाप्टीव क्रूज कंट्रोल, जैसे कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल सकता है.

Renault Jogger Features

Renault Jogger Features 3 मल्टीमीडिया सिस्टम और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम
1 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
2 एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले से कनेक्ट
3 नेविगेशन फंक्शन, दो यूएसबी पोर्ट्स और 6 स्पीकर्स
4 अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम
स्पेशल Features लाइटनिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग pad,
एंबिएंट लाइटनिंग,  एडाप्टीव क्रूज कंट्रोल, जैसे कई बेहतरीन फीचर

Renault Jogger Safety Features

रेनॉल्ट जागर सेफ्टी फीचर्स में आपको ABS,EBD  देखने  मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको हिल हॉल एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक एक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइविंग एसिस्ट भी दिया जाएगा.

इसके अलावा बात की जाए इसके एयरबैग की तो इस CAR के अंदर आपको 7-एयरबैग भी दिया जाता है.बूट स्पेस के बारे में बात करें,

तो यहां पर आपको बूट स्पेस भी देखने में सकता है.मिनिमम 160 ल बूट स्पेस मिलेगा और मैक्सिमम 2085 लीटर का बूट स्पेस देखने मिल सकता है.

Renault Jogger Engine

Renault Jogger Engine
————-Renault Jogger Engine

इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसमें पहले है 1 लीटर का टर्बो चार्ज 3 सिलेंडर इंजन जो की पावर प्रोड्यूस करता है, 110 हॉर्स पावर और 200 न्यूटन मीटर का यह तोर प्रोड्यूस करता है.

दूसरा इंजन 1 लीटर 3 सिलेंडर जिसे आप चाहे तो सीएनजी या फिर नॉन सीएनजी दोनों में ले सकते हैं.

बात करें एलपीजी की तो इसमें 99 हॉर्स पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉप मिलेगा और जो नॉन एलजी है उसमें आपको 90 हॉर्स पावर और 160 न्यूटन टॉर्क पावर मिलता है.

Renault Jogger mileage

माइलेज की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको फ्रंट व्हील ड्राइविंग ऑप्शन के साथ 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.

अगर आपको टर्बो वेरिएंट लेते हैं, तो उसमें आपको 23 से 24 किलोमीटर पर लीटर माइलेज मिलने वाला है. LPG  के साथ अगर आप लेते हैं तो आपको 26 से 27 किलोमीटर लीटर का एवरेज मिलता है.

नॉन एलपीजी में आपको 23 से 24 किलोमीटर का अच्छा माइलेज मिलेगा. हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आपको 30 से 35 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिल जाता है.

Renault 7 seater car

Renault 7 सीटर car है.इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं और इसमें बहुत जघह दिया गया है. ताकि लोग आराम से ऑफिस का भी काम कर सकते हैं.

सामान रखने के लिए भी काफी स्पेस पीछे दिया गया है.. यह बड़े परिवार वालों के लिए बहुत ही खास गाड़ी है. तो इस 2024 में आप इस गाड़ी को ले सकते हैं.

Renault 7 seater car
Renault 7 seater car

Renault Jogger Dimension

डाइमेंशन के बारे में बात की जाए, तो इसके लेंथ 45 mm, width  30 और हाइट 2007 mm की देखने को मिलेगी.

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm का मिलेगा.अगर इसे अन्य car से कंपेयर करेंगे, तो इसकी लेंथ अंदर की ओर ज्यादा मिलेगी.

इसमें काफी स्पेस दी गई है. इस गाड़ी में 7 से 8 लोग बैठ सकते हैं.अगर आपको कोई ऑफिस का काम करना हो, तो इसमें अच्छा खासा स्पेस दिया है.आप आराम से लैपटॉप भी ओपन करके काम कर सकते हैं.

Renault Jogger Launch Date in India

भारतीय बाजार में यह गाड़ी आपको 2024 के अंत तक रोड पर दौड़ती हुई नजर आएंगे.अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.पर यह इस साल लॉन्च हो जाएगी.

Renault Jogger Price

कीमत की बात की जाए तो इसका अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके बेस मॉडल प्राइस के हिसाब से इस गाड़ी की कीमत 7 लाख से 8 लख रुपए तक हो सकती है.

बात करें इसके टॉप वैरियंट की तो इस गाड़ी की प्राइस 12 से 13 लख रुपए कि भारतीय मार्केट में मिलेगी. इस प्राइस रेंज में इस फीचर्स के साथ या कर बिल्कुल शानदार है.

इसे भी पढ़ें

Mahindra XUV 200 New Model 2024: महिंद्रा की धाकड़ कार इस दिन लॉन्च होगी, जाने इसके खुफिया features और कीमत

Tata Sumo 2024 New Model Upcoming :नए Look और फीचर्स देख रह जायेगे हैरान, जानें इसकी कीमत

Leave a Comment