2024 KTM 125 Duke: कमाल की Graphic डिजाईन के साथ KTM मचाएगी तबाही,जाने इसके शानदार फीचर्स

Spread the love

2024 KTM 125 Duke: कंपनी ने KTM नई बाइक के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इसके जो फ्यूल टैंक को पहले से अधिक ट्रेंडी लुक देने का प्रयास किया गया है.

केटीएम 125 अपने बाइक में डैशिंग लुक और हाई स्पीड देता है. इस बाइक में एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक भी दिया गया है साथ ही इसमें हाई स्पीड सिस्टम भी है.

इस बाइक को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. KTM बाइक को 2024 के मध्य तक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस बाइक का नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है.

New Graphics Design in KTM 125 Duke 

नई 2024 केटीएम 125 Duke कंपनी ने इस नई बाइक में कई बदलाव किए हैं. इस बाइक में एक और फीचर ऐड किया गया है, वह है कि इसके फ्यूल टैंक को पहले से अधिक ट्रेंडी लुक देने का प्रयास किया है.

इसमें नए-नए कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. इसमें नए ग्राफिक भी इस बाइक में देखा जा सकेगा. सूत्रों की माने तो इस कंपनी ने पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. यह एक बहुत ही स्टाइलिश रेंज वाली बाइक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा २०२४ में.

2024 KTM 125 Duke Features

KTM Bike Features and Specificationsजब यह लांच होगी तब कंपनी ने केटीएम 125 ड्यूक में कंपनी 40 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है. इसकी इंजन 124.7 cc की है जो हाई परफार्मेंस देता है

2024 KTM 125 Duke Features
——–—–Features
Feature Details
KTM new Bike Name KTM 125 Duke
माइलेज 40 kmpl
इंजन 124.7 cc
परफॉमेंस  हाई परफॉमेंस
केटीएम कम्पीट Yamaha MT-15 और Suzuki Gixxer 155
Transmission 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
बाइक का वजन 159 kg
सीट हाइट 822 mm
पावर 14.75 bhp
पीक टॉर्क 11.5 Nm
Engine Capacity 124.9 cc
Fuel Type
Petrol
No Of Gears 6
Tyre Type Tubeless

KTM 125 Duke Ex-Showroom Price

इस बाइक की इंडिया में शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपए एक्स शोरूम में होगी.

KTM 125 duke Price in India

केटीएम 125 बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी प्राइस इंडियन करेंसी में बदले तो 5.16 लाख रुपए है. इस बाइक की कीमत इंडिया में ₹2,00,000 पर सेल की जाएगी.

Launching Date of KTM 125 Duke 

भारत में 2024 KTM 125 Duke 2024 के मध्य तक लॉन्च किया आयेगा.

2024 KTM 125 Duke Specification सिक्स स्पीड  मैनुअल ट्रांसमिशन

केटीएम की ये बाइक Suzuki Gixxer 155 और Yamaha MT-15 जैसी है और इसमे वे सारे features है जो इन दोनों कंपनी को compete करता है.इसका वजन 159 kg है. यह बाइक अपने डैशिंग लुक के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BikeWale (@bikewaleindia)

2024 KTM 125 Duke: बाइक power 14.75 bhp

केटीएम 125 duke में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक भी साथ में मिलता है. इस बाइक में एक वेरिएंट और दो कलर में यह बाइक आती है.

इस बाइक में एक और सेफ्टी सिस्टम दिया है. इसमें अगर रास्ता खराब हो तो फुल कंट्रोल के लिए इसमें 822 mm सीट हाइट बनाया गया है,जिससे कि राइडर को चलाने में कोई प्रॉब्लम ना हो और झटका न लगे.

KTM 125 Duke Fuel Economy

Company Employee ने बताया की KTM 125 Duke की ईंधन अर्थव्यवस्था, 40 किमी प्रति लीटर है।

बाइक में 14.75  bhp  की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क मिलता है.आपको ये ऑटो आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में लिखिए, इस टाइप र्औटिकल के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये.

Read more:

Leave a Comment