Maruti Suzuki Augusta Launch Soon in 2024 :मारुति की प्रीमियम SUV लांच होने वाली है, जाने इसके शानदार फीचर्स और कीमत

Spread the love

Maruti Suzuki Augusta-मारुति कंपनी बहुत ही जल्द अपनी सबसे महंगी और सबसे बड़ी SUV प्रीमियम Maruti Suzuki Augusta लॉन्च करने वाली है.यह जल्दी भारतीय बाजार में दौड़ती हुई नजर आएगी.

आईए जानते हैं इसके बारे में पूरा डिटेल से.Maruti Augusta का डिजाइन और फीचर्स ज्यादातर टोयोटा फॉर्चून की तरह ही है.अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.ऑटो जनरल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है.

Maruti Suzuki Augusta Safety Features

इस गाड़ी में भी अन्य गाड़ियों की तरह ही सिक्स एयर बैग, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे सुरक्षित सुविधा मिलेगी.

Safety Features Specification
एयरबैग सिक्स एयरबैग
स्टेबिलिटी कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
मॉनिटरिंग सिस्टम टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
एसिस्ट हिल हॉल एसिस्ट
कैमरा रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर

Maruti Suzuki Augusta Features

Maruti Suzuki Augusta
Maruti Suzuki Augusta

इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो मिलेगा.

अन्य फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें क्रूस कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, सिर का डिस्प्ले, राइट एडजस्टमेंट ड्राइविंग सीट, हवादार सीट आगे की तरफ, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Maruti Suzuki Augusta Cabin

अंदर इस गाड़ी के अंदर के केबिन का लुक टोयोटा फॉर्चून की तरह बनाया गया है, जबकि अधिकांश केबिन का डिजाइन अन्य मारुति गाड़ी यो की तरह ही है.

इसके अंदर के डिजाइन के बारे में कोई आधिकारिक छवि सामने नहीं आई है. लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि इस नए डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और नई प्रीमियम लेदर सीट के साथ संचालित किया जाएगा.

Maruti Suzuki Augusta Design

मारुति ने अपनी Maruti Augusta में कुछ नए फीचर दिए हैं और इसके डिजाइन में भी काफी परिवर्तन किया है. इस car का डिजाइन टोयोटा से मिलता जुलता है.

जैसे की टोयटा में इनोवा हाई क्रॉस और मारुति invicto,मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, और टोयोटा हाई रीडिंग के साथ देखा है. इसका डिजाइन टोयोटा फॉर्चून से प्रभावित है.

Maruti Augusta में सामने की तरफ एस्प्रेसो के ही तरह  फ्रेंड प्रोफाइल मिलने वाली है. इसके पीछे की तरफ S presso के ही समान रियल प्रोफाइल की पेशकश की गई है.

Maruti Suzuki Augusta Launch Date

मारुति की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं आई है कि कब Maruti Suzuki Augusta लांच होगी. जैसे ही वह आएगी इस आर्टिकल में इसे अपडेट कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें

2024 Hyundai Creta N Line Price in India: हुंडई की दमदार न्यू N Line Car इस दिन लॉन्च होगी, जाने इसके एडवांस features

Maruti Suzuki Augusta Price

कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी प्रिंस के बारे में नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में भारतीय मार्केट में.यह जल्दी लॉन्च हो जाएगी और प्राइस भी सामने आ जाएगी.लेकिन उम्मीद की जा रही है इसकी कीमत 30 लाख रुपए एक्स शोरूम में होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें

2024 Mahindra XUV700 Launched:नए धमाकेदार तकनीकी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700, कीमत जानकर चौक जायेगे

Mahindra Bolero 2024:लॉन्च होने के पहले लीक हुए Bolero 2024 के एडवांस फीचर्स,नई इंजन और नए लुक में राज करेंगी

Leave a Comment