New Honda Activa 7g Price & Launch Date 2024: Honda 7G अपने स्पोर्टी और हैंडसम लुक के साथ लांच होने वाली है,जाने इसके एडवांस फीचर्स!

Spread the love

New Honda Activa 7g Price & Launch Date 2024: होंडा बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है,जो की स्कूटर के लिए जानी जाती है.होंडा ने अपनी Honda Activa 7G को लांच करने वाली है.यह स्कूटर लाखों लोगों की पसंदीदा स्कूटर में से एक है.होंडा भी Honda Activa 7g में नए फीचर्स और looks के साथ इसे लॉन्च किया है.

Honda Activa 7g

सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर-यह स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.देश में यह स्कूटर हर महीने लाखों की सेल करता है. मई के महीने में यह स्कूटर 1.49 लाख और जून में 1.84 लाख की स्कूटर विकी है. इसमें आपको कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं.चलिए जानते हैं होंडा एक्टिवा 7g के एडवांस फीचर के बारे में.

Honda Activa 7g
Honda Activa 7g

Honda Activa 7g Features

2024 Honda Activa 7G के धांसू फीचर्स देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.चलिए जान लेते हैं होंडा एक्टिवा की फीचर्स के बारे में डिटेल से:-

बूट स्पेस 18 लीटर
टॉप स्पीड 85 किलोमीटर/hrs.
इंजन BS6 अनुरूप
लॉन्च तिथि मार्च 2024
माइलेज अभी तक अज्ञात
फीचर्स कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS),

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

डिज़ाइन स्पोर्टी लुक
सस्पेंशन बेहतर टेलीस्कोपिक फ्रंट,

एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन

कीमत रु.80,000 से रु.90,000
सुविधा विवरण
ब्रेक स्टैंडर्ड में ड्रम, हाई वेरिएंट में डिस्क का ऑप्शन

Honda Activa 7G स्टाइलिश लुक:

Honda Activa 7g LOOKS
— स्टाइलिश लुक

होंडा एक्टिवा का नया लुक बहुत ही सुंदर है.यह आपको लाल रंग में चमचमाती भी मिलेगी.इसमें आपको स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल सकता है.ऑफिस के लिए यह बहुत अच्छी स्कूटर है और स्टाइलिश भी.

Honda Activa 7g की स्पीड:

2024 Honda Activa 7G की स्पीड भी काफी अच्छी है.कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है जो की काफी अच्छी स्पीड है.

Honda Activa 7g Specifications:

Honda Activa 7G मैं आपको हाईटेक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको न सिर्फ स्पीड बल्कि फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर भी कंपनी द्वारा दिया जाएगा.

Honda Activa 7g डिजाइन:

होंडा एक्टिवा का डिजाइन होंडा के एक्टिव 6 जैसा ही होगा. इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर,नेवीगेशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सर्विस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको रियल ड्रम ब्रेक रिमाइंडर और कई ऐसे एडवांस्ड फीचर भी देखने मिल सकते हैं.

Honda Activa 7g Images

होंडा की कंपनी ने अपनी होंडा एक्टिवा 7g की इमेज सोशल मीडिया में पोस्ट की है. वह जल्दी भारत के मार्केट में आ जाएगी. इसको आप होंडा के शोरूम में भी देख सकते हैं.

Honda Activa 7g Images
———– Honda Activa 7g Images
Honda Activa 7g
Images

2024 Honda Activa 7g इंजन

होंडा एक्टिवा में आपको नई तकनीक वाला इंजन देखने मिलेगा. इसमें आपको कम से कम ईंधन का उपयोग करने वाला इंजन दिया जाएगा.इसमें आपको 109.51 सीसी का बेहतरीन पावरफुल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें आपको 7.79 पीसी का पावर और 8.84 का न्यूटन मोटर का टॉर्क पैदा कर सकता है.

Honda Activa 7g बूट स्पेस

होंडा एक्टिवा 7g का बूट स्पेस भी बहुत बड़ा मिलेगा.इसमें आपको हेलमेट रखने के लिए भी एक जगह मिल जाएगी साथ में आप कुछ सामान भी रख सकते हैं.जैसे कि ऑफिस काबैग,गिफ्ट,ग्रॉसरी का सामान आदि.Honda Activa 7g mileage की 55 Kmpl

Honda Activa 7g Price in India Launch Date

होंडा एक्टिवा की 7g की लॉन्च डेट अभी कंपनी वालों ने घोषित नहीं की है लेकिन यह जल्द ही लॉन्च हो जाएगी. अनुमानित किया जा रहा है कि यह फरवरी के लास्ट तक लांच होने की पूरी उम्मीद है.

Honda Activa 7g Price

इसकी कीमत ₹80000 से 90000 रुपए के बीच में हो सकती है.अभी तक कोई भी इसके जानकारी सामने नहीं आई है, पर इसकी कीमत इन्हीं दो फिगर्स के बीच में हो सकती है.

Honda Activa 7g Price
————————Honda Activa 7g Price

FAQs: Honda Activa 7g Price

कब लॉन्च होगी 2024 Honda Activa 7G ?

भारत में लांच होने की तारीख अभी घोषित नहीं किया गया है. लेकिन कुछ सूत्रों के ने बताया है कि यह फरवरी 2024 में लॉन्च हो जाएगी.

2024 Honda Activa 7G  की कीमत कितनी हो सकती है?

इसकी कीमत 80000 से ₹90000 के बीच में होगी. यह मौजूदा 6G एक्टिवा से थोड़ा सा ज्यादा है.

एक्टिवा 7G फीचर्स में क्या-क्या होगा?

एक्टिवा 7G में कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है,जैसे-18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस ,बेहतर सस्पेंशन और ग्राउंड क्लीयरेंस,स्पोर्टी डिज़ाइन,बड़ा फ्यूल टैंक,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.

होंडा एक्टिवा 7g में स्टोरेज स्पेस कितनी मिलेगी?

होंडा एक्टिवा 7g में 18 लीटर से बड़ा बूट स्पेस मिलेगा. जिसमें आप अपना हेलमेट और अन्य सामान रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment