Okinawa Okhi 90: सबसे बड़े टायर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर,टॉप स्पीड-फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे सब दीवाने

Spread the love

Okinawa Okhi 90-आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार परफॉर्मेंस और रेंज दे रही है. कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर काफी प्रीमियम फीचर भी दे रही है.

Okinawa OKHI 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बड़े टायर वाला

आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है Okinawa OKHI-90.यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सबसे बड़े टायर वाला स्कूटर है.जिसमें 16 इंच का टायर एलाय व्हील मिलता है. आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में और यह भी देखेंगे Okinawa OKHI-90 में खासियत क्या-क्या है.

OKHI 90 आधुनिक फीचर (Okinawa OKHI 90 Electric Scooter)

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत ही एडवांस्ड फीचर मिल जाते हैं जो कि इसको एक प्रीमियम व हाई-एन्ड व्हीकल बनाते हैं. इसमें आपको एक 5” की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है.इसके साथ ही आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर watch कर सकते हैं.इसमें आपको एक और फीचर जो की 16 इंच का टायर एलॉय व्हील भी मिल जाता है.

सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाता है जो की सेफ्टी के लिए बहुत ही जरूरी है.OKHI-90 में आपको :-

  • LED लाइट,
  • फ़ास्ट चार्जर,
  • जीपीएस, मैप,
  • USB चार्जर,
  • राइडिंग मोड,
  • क्रूज कण्ट्रोल,
  • DRL लाइट
  • जैसे बढ़िया एडवांस फीचर मिल भी जाते हैं.

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter Specification

Motor Type Central Mounting Motor
Motor Power 3800 Watt
Battery Capacity 3.6 kWh
Battery Warranty 3 Years
Motors Warranty 3 Years
Feature Details
Rated Torque IP-65
Battery Voltage 72V
Charger Specification Micro charger with Auto cut
Charging Time (80%) 1 Hour
Charging Time (100%) 3-4 hours
Top Speed 80-90 kmph
Range 160 km/charge
Loading Capacity 250 kg
Battery Type Lithium-ion
Transmission Automatic

Okinawa OKHI 90: मोटर, बैटरी व चार्जर

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक वेरिएंट मिल जाता है और इसमें आपको चार प्रकार के कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल 2500W की BLDC हब मोटर के साथ एक 72V50AH की लिथियम-आयन बैटरी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 91Wheels (@91wheels)


इसमें आपको 160 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है बैटरी की मदद से. एक बार पूरी यह चार्ज होने के बाद 90 km/h टॉप स्पीड देती है.Okinawa OKHI-90 में बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस मिल जाती है जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को भी टक्कर दे सकती है.इस इ-स्कूटर में आपको एक फास्ट चार्जिंग मिल जाता है जो केवल 4 घंटे में पूरी चार्ज करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई एडवांस और पावरफुल features मिल जाती है जो आपको बहुत ही अच्छा अनुभव देगे.

Okinawa OKHI 90: कीमत और EMI Plan

OKHI-90 की कीमत 1.95 लाख रुपए ऑन रोड है बल्कि एक्स शोरूम में इसकी कीमत 1.74525 है. यह कीमत बहुत ही ज्यादा है जिसके कारण इस स्कूटर की सेल काफी कम होती है. इसको आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.

आपको केवल ₹50000 का डाउन पेमेंट करना होगा. बाद में आपको 4 175 rupees की किस्त देनी होगी,अगले 4 साल तक. इस स्कूटर के अलावा अब और भी स्कूटर ले सकते हैं जिनकी कीमत बहुत ही काम है.

उनके नाम है ओला S1 Pro, अथेर A50X Gen-3, बजाज Chetak, व TVS मोटर iQube S etc. पर आपको एडवांस advance नहीं मिलेगे.

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter Features

Range 160 Km
टॉप स्पीड 90 Km/h
High 803 Mm
पीक पावर 3,800 W
Emi (4 साल) ₹4,175
कीमत (ऑन-रोड) ₹1,95,200
Charging 4 Hrs
Motor Power 2500 W
Down payment 50000

Okinawa Okhi 90 price

ऑन रोड market OKHI-90 की कीमत 1.95 लाख रुपए  है. इसके कीमत में और भी बढ़ सकती है अगर डिमांड बहुत ज्यादा हुई तो तो आप इसे अमेजॉन  या इसकी ऑफिशल साइट से भी बुक करवा सकते हैं.

यह भी देखिए:

Read more Mahindra XUV 400 :महिंद्रा इस महीने ३० दिसम्बर तक अपने SUV पर लाखो रूपए की छुट दे रहा है,जल्दी कीजिये!

Read more  2024 KTM 125 Duke: कमाल की Graphic डिजाईन के साथ KTM मचाएगी तबाही,जाने इसके शानदार फीचर्स

Read more : Shahrukh Khan New Electronic Car Hyundai Ioniq 5 Price: शाहरुख खान के गैराज में शामिल हुई पहली इलेक्ट्रॉनिक कार,जाने इसके Features,स्पीड, ड्राइविंग रेंज पूरी डिटेल

Read more : TATA Tiago EV: TATA की ये इलेक्ट्रिक कार मचाने वाली है तहलका, जानिए इसकी कीमत-फीचर्स

Leave a Comment