Hyundai Venue Price Offer 2024:मार्च 2024 में हुंडई भारतीय बाजार में खास ऑफर लेकर आया है.हुंडई की तरफ से Venue पर स्पेशल ऑफर का ऐलान कर दिया गया है.जिसमे की एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ नगद छूट और कॉर्पोरेट छूट भी दी जाएगी. आगे इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी गई है. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Hyundai Venue Price Offer 2024
Hyundai Venue Price Offer-हुंडई वेन्यू पर मिलने वाले नीचे निम्नलिखित ऑफर की सॉरी जानकारी दी गई है:-
Offers | Amount |
Cash Discount | Rs. 20,000 |
Exchange Bonus | Rs. 10,000 |
Hyundai Venue Features
Hyundai Venue Features -हुंडई वेन्यू मी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गूगल वॉइस एसिस्ट,अलेक्सा भी मिलेगा.
इसके अलावा आपको और भी फीचर्स देखने को मिलेंगे-जैसे की इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल,पुश बटन, स्टार्ट स्टॉप इंजन, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम,
केव पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम,एयर प्यूरीफायर etc.माइलेज की बात करें तो हुंडई वेन्यू की पेट्रोल माइलेज 17.5 kmpl है और हुंडई वेन्यू की डीजल माइलेज 23.4 kmpl है.
Hyundai Venue Features | Details |
इन्फोटेनमेंट सिस्टम | 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर |
टॉप वैरियंट तकनीक | ADAS तकनीक |
फीचर्स | इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, एयर प्यूरीफायर क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल,पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन etc. |
पेट्रोल माइलेज | 17.5 kmpl |
डीजल माइलेज | 23.4 kmpl |
Hyundai Venue Safety Features
Hyundai Venue Safety Features-सेफ्टी की बात की जाए तो उसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक सेलिब्रिटी कंट्रोल के साथ कैमरा,हिल हॉल एसिस्ट भी दिया जाएगा.इसके टॉप वैरियंट में ADAS तकनीक भी दिया गया है.जिसमें कई बेहतरीन फीचर शामिल किए गए हैं.
Hyundai Venue Engine Specifications
Hyundai Venue Engine Specifications-हुंडई वेन्यू को चलाने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया गया है.पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 83 बीएचपी और114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
दूसरा 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 120 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.
तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 1116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
Engine Specifications | Details |
इंजन | तीन इंजन विकल्पों |
पहला इंजन | 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 83 बीएचपी,114 एनएम का टॉर्क जनरेट |
दूसरा इंजन | 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन,120 बीएचपी, 172 एनएम का टॉर्क जनरेट |
तीसरा इंजन | 1.5 लीटर डीजल इंजन,1116 बीएचपी, 250 एनएम का टॉर्क जनरेट |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
Hyundai Venue Price
Hyundai Venue Price-हुंडई वेन्यू की ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में यह car 9.10 लाख रुपए से 15.70 लाख रुपए के बीच में हो सकती है.हुंडई की यह car पांच वेरिएंट में पेश किया जाएगाऔर यह सात रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी मार्केट में. यह छोटी फैमिली के लिए काफी अच्छी SUV है.इसमें 5 सीटर एसयूवी की तरह स्पेस दी गई है.
Hyundai Venue Rivals
Hyundai Venue Rivals-भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू का मुकाबला Mahindra XUV300, Maruti Brezza, Tata Nexon, Nissan Magnite, Kia Sonet Facelift, Maruti Fronx और Renault Kiger के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 200 New Model 2024: महिंद्रा की धाकड़ कार इस दिन लॉन्च होगी, जाने इसके खुफिया features और कीमत
इसे भी पढ़ें:Renault Jogger 2024 7 Seater Car : Renault अपनी नई एसयूवी भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है,जाने इसके खास फीचर्स!