Honda Vario 160: होंडा की स्पोर्टी स्कूटर लॉन्च होने जा रही है,जानिए इसके कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में!

Spread the love

Honda Vario 160:  दोस्तों होंडा कंपनी ने अपनी नई स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस न्यू स्कूटर का नाम Honda Vario 160 स्कूटर है.होंडा की स्कूटर भारत में बहुत पसंद की जाती है.इस कंपनी की स्कूटर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है तो चलिए जान लेते हैं इस स्कूटर के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से.

Honda Vario 160 Design

Honda Vario 160 Design: स्कूटर की डिजाइन की बात की जाए तो इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है. जिससे कि यह स्कूटर काफी अट्रैक्टिव नजर आएगी. स्कूटर में आपको LED हेडलाइट,LED टेललाइट,LED DRLs, Keyless Operating  और Indicators को भी शामिल किया गया है.

Honda Vario 160 Design
———–Design

फ्रंट एप्रोन में इसमें USB Port,डिजिटल डिस्प्ले  दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको रियल टाइम, स्पीड टाइम, ट्रिप इनफॉरमेशन, फ्यूल खपत और ऑयल चेंज जैसे जानकारी देखने को मिलती है.

Honda Vario 160 Features

Honda Vario 160 Features:फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ट्रिप मीटर और गियर पोजीशन जैसे एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिलेंगे.इसके अलावा इसमें आपको 14 इंच  का अलॉय व्हील्स  और डुअल चैनल ABS  भी देखने को मिल सकता है.

Honda Vario 160 Specification

Honda Vario 160 Specification
———–Specification
Features Specifications
Transmission Manual
Fuel Tank Capacity 5 Liter
Mileage 46.9 kmpl
Engine Capacity 156.9 CC
Max Power 15.3 PS @ 8500 rpm
Top Speed 130 km/h
Max Torque 13.8 Nm @ 7000 rpm
Expected Launch Date 10 April 2024
Price in India ₹1.30 Lakh Rupees

Honda Vario 160 Engine & Mileage

Honda Vario 160 Engine: बात की जाए इसके इंजन की तो  Honda की इस स्कूटर में आपको 156.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा.

ये स्कूटर 8500 RPM पर 15.3 PS की पावर और 7000 rpm पर 13.8 Nm का टॉप जनरेट करता है.माइलेज की बात की जाए तो इस स्कूटर में 46.9 kmpl की माइलेज भी देखने को मिलेगा. इस स्कूटर में एक और खासियत है कि यह 16 सेकंड में १०० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Honda Vario 160 Launch Date in India

यह स्कूटर बहुत ही अट्रैक्टिव स्कूटर मानी जा रही है.स्कूटर के लॉन्च डेट की अभी जानकारी होंडा कंपनी की तरफ से नहीं आई है.लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और कंपनी के एम्पलाई केअनुसार, इस यह स्कूटर अप्रैल के महीने में लॉन्च हो जाएगी.

Honda Vario 160 Price in India

Honda Vario 160 Price in India: Price की बात किया जाए तो इस स्कूटर का प्राइस अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी साझा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम में 1.30 लाख रुपए में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.बताया जा रहा है कि स्कूटर का सीधा मुकाबला Suzuki Burgman Street और Yamaha Aerox 155  स्कूटर से होगा.

Read More

Leave a Comment