Renault Kiger Offer 2024: Kiger ऑफ़र देख शोरुम के बाहर लंबी कतारें, चमका दी अपने ग्राहकों की किस्मत

Spread the love

Renault Kiger Offer 2024: Renault कंपनी ने अपनी भारतीय बाजार में Renault Kiger एसयूवी में एक बेहतरीन ऑफर का ऐलान कर दिया है.यह car भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कीमत पर आने वाली एसयूवी है.Kiger में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं.इस आर्टिकल में आपको इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Renault Kiger 2024 Features and Safety 

Renault Kiger 2024 Features and Safety List
————- Renault Kiger 2024 Features and Safety List

सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 7 इंच डाटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाएगी.

इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे की इसमें क्रूज कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, ऑटो टाइमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर  की सुविधा भी मिलेगी.

बात की जाए इसके सुरक्षा सुविधा की तो इसमें आपको चार एयरबैग,ABS के साथ EBD, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर,कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलने वाला है.

Renault Kiger 2024 Engine Specifications

इस SUV  में बोनट के नीचे दो पेट्रोल इंजन विकल्पों का प्रयोग किया गया है, जो की 1.0 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन  जो 72 बीएचपी और96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.

दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इन दोनों इंजन विकल्पों को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पांच स्पीड एमपी गियर बॉक्स की सुविधा  मिलेगी.

Renault Kiger Specifications

Price ₹ 6.00 – 11.23 Lakh
Fuel Type Petrol
Transmission Manual, Automatic (AMT), Automatic (CVT)
Avg. Waiting Period 0 – 14 Weeks
Warranty 2 Years or 50000 km
Seating Capacity 5 People
Size 3991 mm L X 1750 mm W X 1605 mm H
Fuel Tank 40 litre
Engine Size 999 cc
Mileage 18.2 – 20.5 km/l
Safety Rating 4 Star (Global NCAP)
Ground Clearance (mm) 205 mm

Renault Kiger Offer 2024

Renault Kiger Offer 2024
Renault Kiger Offer 2024

2023 में रेनॉल्ट काईगर पर 75000 का ऑफर दिया गया था.जबकि इस साल 2024 में 52000 का ऑफर दिया जा रहा है.नीचे इस ऑफर के बारे में सारी जानकारी दी गई है.

Offers MY23 MY24
Cash Discount Up to Rs 35,000 Up to Rs 15,000
Exchange Bonus Up to Rs 20,000 Up to Rs 15,000
Loyalty Bonus Up to Rs 10,000 Up to Rs 10,000
Corporate Discount Up to Rs 10,000 Up to Rs 12,000
Total Benefits Up to Rs 75,000 Up to Rs 52,000

Renault Kiger Offer 2024

Renault Kiger 2024 Price in India

Renault Kiger भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6 लाख रुपए से 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम में दिल्ली में है. रेनॉल्ट की यह car कुल पांच वेरिएंट में आती है और 6 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है.यह एक बेहतरीन 5 सीटर एसयूवी है इस सेगमेंट में आने वाली. इसमें आपको 405 लीटर का बूट स्पेस की सुविधा भी मिलेगी.

Renault Kiger 2024 Rivals

रेनॉल्ट की इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में कई बड़े SUV से होगा जिनके नाम Maruti Fronx, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Tata Nexon facelift, Hyundai Exter है.

Read More-

Leave a Comment