Infinix Smart 8 HD :भारत में Infinix स्मार्टफोन को लांच किया गया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 3GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल जाता है.
फोन में आपको Pill Shaped Magic Ring फीचर भी दिया गया है इससे डिस्प्ले भी बहुत ही बेहतर बन जाता है. इसमें आपको नोटिफिकेशन और एनीमेशन भी देखने मिलेगा.यह एक तरह से Infinix Smart 7 HD का अपडेटेड वर्जन है.
इस फोन की कीमत ₹6000 से भी कम रखी गयी है लेकिन इसमें कई ऐसे ऐसे फीचर्स हैं जो बड़े-बड़े फोन में नहीं दिखें आयेगे. Infinix 8 HD में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट 3GB तक का RAM और 13mp प्राइमरी सेंसर भी मिल जाता है. आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
हाईलाइट:
- Infinix Smart 8 HD को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
- यह फोन ₹6000 से भी कम कीमत पर मार्केट में मिल सकेगा.
- इस फोन में आपको 5000 mAh बैटरी और 90 का Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है.
नई दिल्ली: Infinix ने अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लांच किया है जो आम लोगों के लिए भी बहुत ही एको फ्रेंडली फोन बनेगा.इस फोन का नाम Infinix Smart 8 HD है.
भारत में इसको लॉन्च 8 दिसंबर को भारतीय मार्केट में पेश किया गया है.इस फोन में एक बहुत ही बढ़िया फीचर देखने को मिला है कि इस फोन में आपको IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 3GB RAMऔर 5000 mAh बैटरी मिल जाता है.
View this post on Instagram
Infinix Smart 8 HD स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: कंपनी ने इसके प्रोसेसिंग में एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट लगाया है.
बैटरी: बैटरी के लिए कंपनी ने 5000MAH बैटरी प्रदान की है कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के कारण जो भी इस फोन को इस्तेमाल करेगा, उसको 36 घंटे का वीडियो, 50 घंटे म्यूजिक और 39 घंटे का कॉलिंग टाइम उपयोग कर सकते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम: स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्राइड 13GO एडिशन पर काम करता है.
कैमरा : | रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप |
OS: | |
बैटरी | डिवाइस 5000mAh बैटरी |
स्टोरेज : | 3GB रैम +64GB का इंटरनल स्टोरेज |
प्रोसेसर : | |
डिस्प्ले : | |
रिफ्रेश रेट: | 90Hz |
कनेक्टिविटी: | डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, WI-FI, USB |
Infinix Smart 8 HD price
इस फोन की कीमत बहुत ही कम रखा गया है जो आम लोगों के लिए भी यह बजट फ्रेंडली है. इसकी कीमत 6299 rs रखी गई है. यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है.
इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में 3GB ram और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाता है..इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 13 दिसंबर को खरीद सकते हैं.यह फोन 4 कलर में उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट के वेबसाइट में क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड,
गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक में उपलब्ध होगा.एक स्पेशल ऑफर के तहत इस फोन को कोई भी ग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेगा, तो उसको 10% का तत्काल छूट मिल जाएगी. इस डिस्काउंट के कारण फोन की कीमत 5699 रुपए रह जाएगी.