Lava Agni 2 5G Price In India : लावा 5जी फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो 25 से 30 हजार तक देखने को नहीं मिलते. इसमें आपको MediaTek Dimensity 7050 का दमदार प्रोसेसर मिल जाता है
और साथ ही इसमें कैमरा सेटअप और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल. कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक.
Lava Agni 2 5G Display:
Lava Agni 2 5G में फिंगरप्रिंट का निशान आसानी से नहीं लगता.इसका डिस्प्ले रियल ग्लास का है. इस फोन में स्क्रैच का निशान नहीं पड़ता. फोन में कोई स्क्रीन प्रोटेक्टर नहीं मिलता.
Lava Agni 2 5G, featuring MediaTek Dimensity 7050 SoC, launched in India with a starting price of Rs. 21,999https://t.co/qwjTocfpws pic.twitter.com/JW32PJMkWQ
— Gadgets 360 (@Gadgets360) May 16, 2023
Lava Agni 2 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2220 *1080 है. इसमें एक और एडवांस फीचर दिया गया है जो है कि फोन में क्वाड कैमरा सेंसर भी दे कर रखा है. इस फोन में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दे कर रखा है. फोन में बैटरी 4700 MaH है.
Lava Agni 2 5G स्पेसिफिकेशन
लावा का यह फोन में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है. MediaTek Dimensity 7050का जबरदस्त प्रोसेसर मिला जाता है जिसके कारण इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी बन जाती है.
इसमें ऑन स्क्रीन का फिंगरप्रिंट दिया है साथ ही इसमें डिस्प्ले के साथ 120 गीगाहर्टज का रिफ्रेश रेट दिया जाता है.आईए देखते हैं इस फोन का पूरा स्पेसिफिकेशन..
Component | Specification (Lava Agni 2 5G Price In India) |
Ram | 8GB LPDDR4X |
Storage | 256GB UFS 4.0 |
Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Fingerprint Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Network Support | 5G Support in India 4G, 3G, 2G |
Display | 6.78 inches AMOLED Display |
Battery | 4700 mAh with 66W fast charger |
Front Camera | 16MP Wide Angle |
Rear Camera
|
50MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP+2MP |
OS | Android v13 |
CPU
|
Octa core (Cortex A78 + 2 GHz, 2.6 GHz, Dual core, Hexa Core, Cortex A55) |
Weight (g) | 210g |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Graphics | Mali-G68 MC4 |
Launch Date | May 24, 2023 |
Lava Agni 2 5G Price In India
लावा फोन का प्राइस भारत में 19,999 रुपए है. अमेजॉन पर अभी बहुत सारे डिस्काउंट चल रहे हैं. अगर आप सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलेगा और आप इसको एक्सचेंज ऑफर में भी ले सकते हैं.
Lava Agni 2 5G: बैटरी और चार्जर
लावा में 4700 mAhc का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी मिलता है. इसके साथ ही आपको 66w का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है. कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह फोन कम से कम 7 से 9 घंटा बैटरी का बैकअप देता है.
Read More: