Manisha Rani New Car: मनीषा रानी ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज, मनाया जश्न कीमत जानकर उड़ जायेगे होश

Spread the love

Manisha Rani New Car: मनीषा रानी बिग बॉस OTT सीजन 2 से वह घर घर में बहुत ही मशहूर हो गई थी. उन्होंने अपनी एक लग्जरी car खरीदी है. बिग बॉस में फेमस होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना एक घर खरीदा और अब उन्होंने एक शानदार गाड़ी भी खरीद ली है. इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं.

 हाइलाइट्स:

  • मनीषा रानी ने अपने लिए एक लग्जरी car खरीदी है.
  • इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं.
  • इस car के साथ उन्होंने कई फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया

Manisha Rani New Car

नई दिल्ली: मनीषा रानी first car:  एक छोटे से गांव से वे belong करती हैं. वह यूट्यूब के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बहुत ही मशहूर हुई. मनीषा रानी ने आज एक लग्जरी car खरीदी है. जिसकी चर्चा इस आर्टिकल में की जाएगी. उन्होंने सबसे पहले एक घर लिया और उसमें वे शिफ्ट हुई.अब एक गाड़ी ली है.

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस OTT सीजन 2 में उन्होंने अपनी मजेदार पर्सनालिटी से लाखों दिलों का दिल जीत लिया था. इस सीजन में वह सेकंड रनर अप बन गई थी और वह आज घर-घर में मशहूर हो गई हैं.

Manisha Rani New Car
—–Manisha Rani New Car

मुंबई में उनके पास कोई भी घर नहीं था. बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने कई बार उनको देखा गया ऑटो रिक्शा पर या फिर अपने दोस्तों के car पर. अब फाइनल मनीषा रानी ने अपना खुद का car खरीद लिया है. जिसका नाम मर्सिडीज़ है.. नई गाड़ी को खरीदने की खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया.

Manisha Rani Instagram

Manisha Rani New Car: मनीषा रानी की नई मर्सिडीज़ Car

Manisha Rani

मनीषा रानी ने एक ब्लैक कलर की मर्सिडीज सीएलए 200 खरीदी है. इस car की झलक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में दिखाई गई है. इस वीडियो में मनीषा रानी यह कहती ही दिख रही है. कि “एक दिन में सपना पूरा नहीं होता है. लेकिन अगर हम हर रोज मेहनत करते हैं तो एक दिन सपना जरूर पूरा होता है.”

नई गाड़ी की खुशी मनीषा रानी के चेहरे पर साफ-साफ दिखाई देती है. इसका जश्न भी उन्होंने मनाया. इसी तरह मनीषा रानी का इंस्टाग्राम में 10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में 10 टियर का केक भी काटा

cake
-image credits : Instagram

car को लेते समय उन्होंने शॉर्ट ड्रेस और बूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.इस car की कीमत 36.97 लाख रुपए है. बता दे कि बिग बॉस के बाद मनीषा को एल्विश यादव, टोनी कक्कड़ और पार्थ समथान के साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया. जल्द ही वह अभिषेक मल्हन के साथ एक गाने में नजर आ सकती हैं.

Read More: Rajinikanth Birthday :2 हजार रुपये पहली फिल्म से मिले थे,आज करोड़ों की है संपत्ति,जाने पूरा detail

Manisha Rani Biography 

Full Name Manisha Rani
Date of Birth September 5, 1997
Age 26 Years
Birthplace Munger, Bihar
Father’s Name Pramod Kumar
Mother’s Name Sunita kumari
Siblings 3
Eye color Dark Brown
Hair Color Black
Eye colour 50 kg
Hobbies Dancing, Travelling, Singing
Net worth Rs 1 crore
Religion Hinduism
Nationality Indian
Profession Social Media Influencers, Youtuber, Tiktok Star etc.
Marital Status Unmarried
Height 161 Cm ( 5’2” inches)

Leave a Comment