Redmi Note 13 Series : Redmi Note 13 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7200 अल्ट्रा Processor और Redmi Note 13 Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 Processor दिया गया है.
Redmi Note 13 Series Launch in India: रेडमी नोट 13 सीरीज इंडिया में लॉन्च होने की जानकारी आ गई है. रेडमी नोट 13 और रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 में कंपनी ने लांच करने का फैसला किया है. इस दिन रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस भी लॉन्च होगा.
यहां बता दें कि रेडमी नोट 13 को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है. चीन में इसको लॉन्च सितंबर के महीने में किया गया था. यह फोन रेडमी नोट 12 का अपग्रेड फोन होगा. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की कीमत भारत में 27999 रुपए बताई जा रही है.
Redmi Note 13 Pro Plus Features
RAM | 16GB |
स्टोरेज इनबिल्ट | 512GB |
बैटरी पावर | 5000 mAH |
चार्जिंग सपोर्ट | 120W फास्ट वायर चार्जिंग |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर |
डिस्प्ले | 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले |
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर, 16GB RAM, 512GB स्टोरेज इनबिल्ट ऑप्शन भी मिलता है.
इसमें आपको और भी ऐसे फीचर दिए गए हैं जो अन्य स्मार्टफोन में नहीं है. इसमें 5000 mAH का बैटरी पावर मिल जाता है और 120W फास्ट वायर चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा..
Redmi Note 13 Pro Features
RAM | 16GB |
स्टोरेज इनबिल्ट | 512GB |
बैटरी पावर | 5100 mAH |
चार्जिंग सपोर्ट | 67W फास्ट वायर चार्जिंग |
प्रोसेसर | पावरफुल सैंपल ड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर |
रेडमी नोट 13 प्रो में सारे फीचर रेडमी नोट 13 प्रो प्लस वाले ही रहेंगे. पर इसमें थोड़ा कम फीचर्स आपको देखने मिलेंगे.
इस फोन में आपको बैटरी ₹5100 mAH का मिलेगा और फास्ट Vired चार्जिंग 67W सपोर्ट भी देखने मिल सकता है. इसमें कम पावरफुल कॉलकॉम सैंपल ड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
Redmi Note13 Features
रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. 120 हर्ट्ज का स्क्रीन का रिफ्रेश रेट है. फोन में 12 GB का RAM और 256 GB का स्टोरेज फीचर भी मिलते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6080 प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी दिया गया है. इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है.
View this post on Instagram
कीमत कितनी हो सकती है
कंपनी ने चीन के बाजार में रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को लांच किया है. रेडमी नोट 13 को चीन के बाजार में,
भारत में रुपीस में कन्वर्ट करने पर 13900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं अगर बात कर रेडमी नोट 13 प्रो की तो इसकी कीमत चीन में 17400 से शुरू होता है.
इस सीरीज में टॉप वैरियंट रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत 22800 से शुरूआत किया गया है. भारतीय बाजार में इस फोन को 4 जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी .
कंपनी ने इस सब की जानकारी x पर दी है साथ ही रेडमी नोट 13 सीरीज की माइक्रोसाइट भी लॉन्च कर दी गई है.
Read More :Lava Agni 2 5G Price In India:लावा की शानदार प्रीमियम फीचर्स अब भारत में,जाने इसकी कीमत!