Sam Bahadur Box office Collection Worldwide: विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर का कमाल पूरी दुनिया में छा गया है.फिल्म रिलीज हुए अभी 17 ही दिन हुए हैं और इन 17 दिन में वह 100 करोड़ के आंकड़ा पार करने में सफल रही है.
Sam Bahadur Box office Collection Worldwide
विकी कौशल की फिल्म Sam का कंपटीशन “एनिमल” रणबीर कपूर की फिल्म से था. एनिमल के तूफान के आगे सैम बहादुर टीकी रही.शुरुआत में S.B फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही.
पर कुछ समय बाद इसने रफ्तार पकड़ ली और इस समय सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है. यह फिल्म वार ड्रामा फिल्म है. दुनिया भर में यह फिल्म अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और अब यह धीरे-धीरे यह आगे बढ़ते हुए अपनी बजट से दोगुना कमाई कर ली है.
Sam Bahadur Box Office Performance
Here’s the सैम बहादुर box office performance
Total India Net Collection: | Rs. 76.78 crore |
Worldwide Gross Collection: | Rs. 98.75 crore |
Second Weekend Collection: | Rs. 7.15 crore |
Day 17 Collection: | Rs. 1.75 crore |
Vicky Kaushal Sam Bahadur
Sam Bahadur वर्ल्डवाइड में हुई 100 करोड़ की
विकी कौशल की यह फिल्म एक वॉर ड्रामा फिल्म है.यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस है. इस फिल्म की क्रिएटिविटी बहुत ही अच्छी है और लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस है.
एनिमल के आगे इस फिल्म की कमाई पर बहुत ही असर पड़ा, पर इसके बावजूद भी सैम बहादुर एक अच्छा कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 17 दिनों में 100 करोड़ के पार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
100 करोड़ होने पर विकी कौशल ने जताया आभार दर्शकों का
इस कलेक्शन को देखकर विकी कौशल काफी खुश है और उन्होंने इंस्टाग्राम में कुछ पोस्ट अपने कैप्शन में लिखा कि “Sam Bahadur बॉक्स ऑफिस पर गर्व और जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम आभारी हैं”
देश में Sam Bahadur का collection
सैम बहादुर का कलेक्शन देश में ही नहीं, विदेश में भी काफी अच्छा किया है. इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया.रविवार के दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ से सैम बहादुर देश भर में 17 दिनों में कुल कमाई 100 करोड रुपए हो गई है.
Cast of Sam Bahadur
Sam Bahadur के निर्देशक मेघना गुलजार हैं. विकी कौशल ने इसमें में लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में और भी लोग हैं, जिनके नाम है सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं.