Best CNG Cars in India: 10 लाख से भी कम की CNG Cars,अपने जबरदस्त लुक,माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के साथ

Spread the love

Best CNG Cars in India Under 10 Lakhs: हाई माइलेज दी जाती है सीएनजी कारों में.बाजार में इन दिनों सेडान, हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है.

Best CNG Cars in India

मार्केट में सीएनजी car गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम दिन पर दिन बढ़ने के कारण लोग सीएनजी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

बाजार में बहुत सारी ऐसी car हैं जो 10 लाख के अंदर एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाती है जो की सीएनजी से चलती हैं. अगर आप नए साल में सीएनजी car खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी गाड़ियों का नाम बताते हैं जो सीएनजी से चलती है और ये गाड़िया लग्जरी फीचर्स और माइलेज देती हैं..

Best CNG Cars in India
—————Best CNG Cars in India

Hyundai CNG Cars

Hyundai Aura

यह Cars 8.23 लाख रुपए एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है. यह car सीएनजी से चलती है और सीएनजी पर 68 bhp की पावर देता है. car में इंजन 1197 cc दिया गया है.

सेफ्टी के लिए इस car में सीट बेल्ट, रिमाइंडर रियर पार्किंग सेंसर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाते . इसमें आगे की ओर ड्राइवर केबिन और रियर सीट दोनों में एयरबैग आते हैं.

Tata CNG Cars

Tata Punch

Tata Punch car में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाता है. सीएनजी पर यह 26.99 kmpl  की हाई माइलेज देती है. यह car आपको 7.09 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल जाएगी.

इस car में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं. इस car को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है Global NCAP क्रैश टेस्ट में.

नीचे दी गई वीडियो पर आप Tata Punch के बारे में जान सकते हैं:

https://youtu.be/R19lME3USO8

Maruti CNG Cars

Maruti Dzire Car

Dzire VXi CNG मॉडल की कीमत एक्स शोरूम में 8.39 लाख रूपीस है. यह गाड़ी सीएनजी से चलती है. इसमें 1197 cc का जानदार इंजन है. इस car में मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑफर दिया गया है.

car में बहुत से एक्स्ट्रा फीचर भी दिए हैं. इसमें 76 bhp की पावर जनरेटर दिया गया है. ये car cng में 31.12 km/kg  की माइलेज निकाल लेती है. इसकी एक और मॉडल है उसका नाम  Dzire ZXi CNG मॉडल 9.07 लाख रुपए एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है..

नीचे दिए गए वीडियो में hyundai cng cars को देख सकते हैं और इसके बारे में जान सकते हैं:

Toyota CNG Cars

Toyota Glanza

Toyota car की कीमत एक्स शोरूम में 8.60 लाख रूपीस है. यह सीएनजी car मैन्युअल ट्रांसमिशन पर मिलता है. इस car में क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, 360 डिग्री कैमरा,

और टेललाइट जैसे स्मार्ट लग्जरी फीचर दिए गए हैं. car में 1197 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है. इसकी माइलेज 30.61 kmpl  है यह हैचबैक कार 16 इंच के एलॉय व्हील में ऑफर की जाती है.

Leave a Comment