Vande Bharat Train: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी देने वाले हैं.इनमें अयोध्या और दरभंगा से नई दिल्ली तक बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी.ये दोनों ही ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी.
Vande Bharat Train
सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों रूटों के अलावा नरेंद्र मोदी जी अमृतसर-दिल्ली, वैष्णो देवी-दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु और जालना-मुंबई वंदे भारत को हरी झंडी देने की योजना की गई है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में बताया है कि अयोध्या और दरभंगा से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल अगले एक-दो दिन में आ सकता है.
यहां यह बता दें कि अयोध्या से दिल्ली तक की वंदे भारत पूरी तरह से कंफर्म है. 22 जनवरी से पहले इन ट्रेनों का संचालन होगा.लोगों के आने-जाने की सुविधा हो जाएगी.
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी.अब तक 35 ट्रेनों को शुरू की जा चुकी हैं. हाल ही में वाराणसी से दिल्ली रूट पर दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी.
वंदे भारत ट्रेन इन रूटों पर भी चलनी हैं
जल्द ही लखनऊ से सहारनपुर ,छपरा और हरिद्वार तक की वंदे भारत को जल्दी ही हरी झंडी मिल जाएगी .छपरा को वंदे भारत के बोर्ड ने अनुमति भी दे दिए. हरिद्वार तक की वंदे भारत एक्सप्रेस का भी सर्व काम पूरा हो चुका है.
- Swarved Mahamandir: PM नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडीटेशन सेंटर “स्वर्वेद महामंदिर” का उद्घाटन किया,क्या है खास इस मंदिर में जानकर चौंक जाएंगे!
- Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए Toyota ने लॉन्च की 7-सीटर कार,धांसू माइलेज के साथ शानदार फीचर्स,कीमत है बस इतनी
-
Google Map India: Google Map के जरिये 2 हजार रुपए बचाए,जाने इसके नए फीचर्स