TATA Tiago EV: TATA की ये इलेक्ट्रिक कार मचाने वाली है तहलका, जानिए इसकी कीमत-फीचर्स

Spread the love

TATA Tiago EV: Tata की Tiago EV आम आदमी के लिए वरदान है. टाटा की यह इलेक्ट्रॉनिक कार 10 रुपये में 50 किलोमीटर की रेंज देती है.अगर आप इलेक्ट्रॉनिक car खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. टाटा ने इस समय अपनी एक नई car लॉन्च की है जिसका नाम TATA Tiago EV है.

इस इलेक्ट्रॉनिक कार को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. टाटा टियागो में बहुत ही शानदार फीचर्स और रेंज से लैस है. कंपनी ने इसकी कीमत भी बजट में रखी है. चलिए जान लेते हैं टाटा की इस TATA Tiago EV के बारे में जानकारी सब कुछ तो पूरा पढे.

Tata Tiago EV Specification and Features

इस कार में Android Auto और Apple Car play के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं. इसमें चार ट्विटर के साथ चार स्पीकार भी दिए गए हैं.

Price Rs. 8.69 Lakh start
Fuel Type Electric
Driving Range 250 to 315 km
Safety 4 Star
Transmission Automatic
Seating Capacity 5 Seater
Battery Capacity 19.2 to 24 kWh
Body Type Hatchback
Charging Time 3.6 Hours
Sunroof Yes
Keyless Entry Yes

 

TATA Tiago EV Price in India

TATA Tiago EV Price in India
——– images credit social media

इसकी कीमत भारत में 8.69 लाख से लेकर 11.99 लाख रुपए शोरूम में है. भारत में टाटा ने TATA Tiago EV को चार वेरिएंट में पेश किया है.इसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux। मॉडल है.

इस इलेक्ट्रॉनिक कार को पांच कलर में प्राप्त कर सकते हैं., ट्रॉपिकल मिस्ट , सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन में आप खरीद सकते हैं.

TATA Tiago EV Price

Tata Tiago EV 100 किलोमीटर ड्राइव पर पेट्रोल की कीमत लगभग 700 रुपये आयेगा, लेकिन टियागो ईवी लागत केवल 10 से 20 रुपये है.

TATA Tiago EV Features list

इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और क्रूज कंट्रोल भी हैं साथ इसमें ऑटो AC फीचर भी है.सिक्योरिटी में इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है.

TATA Tiago EV Battery and Range

TATA Tiago EV में दो बैटरी ऑप्शन दिया गया है.पहले 19.2 kWh और 24 kWh में पेश किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक कार 250 किलोमीटर से 315 किलोमीटर तक का रेंज भी देती है.

कंपनी बैटरी को चार्ज करने के लिए चार चार्जिंग ऑप्शन भी दे रही है.इसमें 3.3kW AC चार्जर, 15A सॉकेट चार्जर, 7.2kW AC चार्जर और एक DC फास्ट चार्जर शामिल है।

Tiago EV की इन इलेक्ट्रिक कारों से है मुकाबला

Tiago EV का मुकाबला MG Comet EV से है.

TATA Tiago EV Charging Time

  • 15A सॉकेट चार्जर: 6.9 घंटे
  • 7.2kW एसी चार्जर: 2.6 घंटे
  • 3.3kW एसी चार्जर: 5.1 घंटे

Tata Tiago EV Price

Variants Ex-Showroom price
Tiago EV XT Long Range (24 kWh, Electric, Automatic, 315 Km) Rs. 10.24 Lakh
Tiago EV XZ Plus Long Range (24 kWh, Electric Automatic, 315 Km) Rs. 11.04 Lakh
Tiago EV XE Medium Range 19.2 kWh, Electric, Automatic, 250 Km Rs. 8.69 Lakh
Tiago EV XT Medium Range (19.2 kWh, Electric, Automatic, 250 Km) Rs. 9.29 Lakh

 

Leave a Comment