Tata Sierra Price: बिल्कुल नए अवतार में दस्तक देने आ रही है Tata Sierra,सिंगल चार्ज में 590 किमी 

Spread the love

Tata Sierra Price: Tata Sierra 2025 में बिक्री होने की उम्मीद है. 2025 के स्टार्टिंग महीने में इसको लॉन्च किया जाएगा.यह टाटा का बहुत ही प्रमुख प्रोडक्ट होगा.

इसकी डिजाइन और क्वालिटी भी काफी अच्छी रहेगी. अन्य टाटा suv के मुकाबले ये car अच्छे लुक और एक बड़ी एसयूवी के रूप में आएगी.

Tata Sierra

Tata Sierra First Review: टाटा की सिएरा भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं की जा रही थी. लेकिन इस साल ऑटो एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया गया है.

जिसके कारण उम्मीद की जा रही है कि टाटा सिएरा को 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक car की डिमांड मार्केट में बढ़ने के कारण,टाटा ने सिएरा को भी लॉन्च करने की घोषणा की है.

पर ग्राहकों को इसको परचेस करने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. टाटा सिएरा सबसे प्रीमियम एसयूवी में से एक होगा. टाटा की इस car में पहले जैसा फीचर्स नहीं होगा.

Tata Sierra Price
Tata Sierra Price

इसमें कुछ अलग फीचर्स होंगे क्योंकि इस बड़े साइज की एसयूवी को एक ईवी आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया है. इसका फाइनल प्रोडक्शन ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित हुई मॉडल से काफी मिलता-जुलता हो सकता है.

यह मान ले कि यह जो Sierra car है यह एक बड़ी साइज की ऐसी car होगी, इसे बॉक्सी लाइनों के साथ एक शानदार लुक दिया जाएगा.

Tata Sierra Design

शानदार लुक के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल साइड व्यू और एक अपराइट स्टांस दिया गया है. इसके मॉडल में बड़े पहिए दिए गए हैं.

पर बाद में इसके प्रोडक्शन मॉडल में यह छोटे हो जाएंगे. इसके रियर स्टाइलिंग भी इसे एक अलग लुक दे देती है. इसके C/D पिलर्स को ब्लैक कर दिया गया है.

Tata Sierra Interior

Tata Sierra
Tata Sierra

इस कार् का रियर सीट काफी चौड़ा दिया गया है और स्पेस भी बड़ा दिया गया है.अंदर की तरफ देखें तो इस गाड़ी की स्पेस बहुत ज्यादा है. साथ में इसका पैनोरमिक सनरूफ भी काफी बड़ा है.

इसमें एक सोफानुमा लाउन्ज जैसी सीटिंग कंफर्ट भी मिलता है.आपके यहां बता दें कि इसके हैंडलूम और लेगरूम में काफी जगह भी दी गई है. इंटीरियर में इसे एक लाउंज जैसा बनाया गया है.

लेकिन इसके केबिन डिजाइन सिंपल ही दिया गया है. डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन कर्व कॉन्सेप्ट car के समान है…

Tata Sierra पावरट्रेन 

सिएरा में एक ईवी पावरट्रेन मिलेगा, लेकिन इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेट्रोल इंजन के लिए भी किया जा सकता है. यह कार 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी,

जो कि टाटा मोटर्स का प्रमुख प्रोडक्ट होगा.इसके डिजाइन और क्वालिटी ने हमें काफी प्रभावित किया. यह एक बड़ी और अच्छे लुक के साथ आने वाली एसयूवी है.सिएरा

सिएरा car में आपको एक ईवी पावरट्रेन मिलेगा.ये car आपको 2025 में मिलेगी. इसकी बिक्री जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल पेट्रोल इंजन के लिए भी किया जा सकता है.

यह car टाटा की बहुत ही प्रीमियम प्रोडक्ट होगा. यहां बता दें कि यह एक बहुत बड़ी और अच्छे लुक वाली suv होगी .इसकी डिजाइन और क्वालिटी में काफी अंतर होगा .और काफी लोगों को प्रभावित करेगा.

Tata Sierra Price

₹ 25 Lakh Tata Sierra Price

Leave a Comment