Salaar Box Office Collection: काफी इंतजार के बाद 22 December 2023 को भारत के सिनेमाघर में Salaar फिल्म रिलीज हुई. प्रभास स्टार इस फिल्म को दर्शकों से पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का सैलाब उमर पड़ा. Salaar की पहले दिन की कमाई करोड़ों में हो गई है.चलिए जानते हैं कि प्रभास की फिल्म रिलीज के दिन कितने करोड़ की ओपनिंग की गई.
Salaar Box Office Collection day 1
एक Report के मुताबिक 1st day 90 cr. कमाई की.
Salaar Box Office Collection day 2
Report के मुताबिक 2nd day 55 cr. कलेक्शन आया.
Salaar Box Office Collection day 3
एक Report के मुताबिक 3rd day 55 cr. कमाई की.
Salaar Box Office Collection day 5
5th day २३.७० cr. कमाई हुई.
Salaar Box Office Collection Day 6
6 दिन सलार की ७० करोड़ की हुई.
DAY | Indian Collection |
Day 1 ( salaar Collection) | 90 Cr |
Day 2( salaar Collection) | 55.20 Cr |
Day 3( salaar कमाई) | 64.55 Cr |
Day 4( salaar Collection) | 42.44 Cr |
Day 5( salaar कमाई) | 23.70 Cr |
Day 6( salaar कमाई) | 22.60 Cr |
Day 7 ( salaar कमाई) | 19.90 Cr |
‘सालार‘ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग
प्रभास की पहले की कई फिल्में फ्लॉप होती चली गई पर सालार से उन्हें फिर से कम बैक किया एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों ने दिल खोलकर वेलकम किया. यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
फिल्म के सिनेमा घरों में दर्शकों की लंबी-लंबी कटारे नजर आई हैं. सालार फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन कमाई की शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. पहले ही दिन सालार नहीं 95 करोड रुपए की ओपनिंग की.
सालार ने पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों को पीछे छोड़
सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पठान, जवान, dunki सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया. इस फिल्म में अपनी जबरदस्त ओपनिंग के कारण साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
- पहले दिन की कमाई सालार की 95 करोड रुपए की है.
- जवान फिल्म की कमाई पहले दिन 5 करोड़ की रही थी.
- पठान की 55 करोड़ कलेक्शन आया था.
- एनिमल कि पहले दिन की कमाई 75 करोड़
- और केजीएफ चैप्टर 2 ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Cast of Salaar
सालार के डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारक, प्रभास, श्रुति हासन, जागपति बाबू रेडी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल निभाया है.
Salaar
Salaar Review:
शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ-साथ प्रभास की सालार फिल्म रिलीज हुई थी. पर कमाई के मामले में इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले दिन ही 116 करोड़ की ओपनिंग की इस फिल्म ने की.
ये फिल्म अलग दुनिया महसूस कराती है
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत एक पर्दे पर काल्पनिक दुनिया को असली दुनिया में पेश किया है.अगर आपने केजीएफ देखी होगी, तो जो संसार जिस तरह से आपने महसूस किया होगा.वैसे ही एक अलग संसार महसूस करने के लिए आपको यह फिल्म भी देखनी चाहिए.
Salaar Release Date
Salaar फिल्म 22 दिसम्बर २०२३ को release हुई थी.
Salaar Budget
salaar फिल्म का अब तक का budget 270 crores INR.
इसे भी पढे: