Tata Punch EV: टाटा अगले साल अपनी इलेक्ट्रिक car Tata Punch को लॉन्च करने वाली है.इसकी शुरुआती कीमत 10 lakh रुपए से शुरू होने वाली है. चलिए जानते हैं Tata Punch की पावर और रेंज कितनी होगी.
Tata Punch EV
Electric Tata Punch: Tata Punch EV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. उम्मीद है कि यह अगले महीने भारत में लॉन्च कर दी जाएगी. टाटा पंच ईवी में बड़े 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी.
टाटा नेक्सन ईवी की ही तरह टाटा पंच ईवी में भी एक नया स्टीयरिंग व्हील पेश कर सकती है.इसमें आपको गियर सिलेक्टर के तौर पर नया रोटरी डायल, फ्रंट पैसेंजर के लिए एक आर्मरेस्ट और एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिल सकता है.
Tata Punch EV Price
इसकी अनुमानित कीमत एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है. यह बताया गया है कि जब तक की इसकी बैटरी रेंज से जुड़ी जानकारी नहीं आ जाती. तब तक इसके प्राइस का अनुमान लगाना संभव नहीं है. बैटरी रेंज की
पूरी जानकारी आने के बाद ही प्राइस को बताया जा सकता है. टाटा मोटर्स अपनी आगामी पंच ईवी को अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक टिएगो ईवी और इलेक्ट्रिक सेडान टिगोर ईवी के बीच प्लेस कर सकती है.
Tata Punch EV Exterior Design
इसके एक्सटीरियर की बात की जाए, तो टाटा पंच ईवी में एक हेडलैंप और डीआरएल के साथ-साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल,नया फ्रंट ,रियर बंपर मिलने की पूरी उम्मीद है. इसमें सामने की तरफ एक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.
Tata Punch EV Specifications, Features &Power Train
टाटा पंच ईवी में पावरट्रेन का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है. पर उम्मीद की जा रही है यह टाटा टियागो ईवी के समान पावरट्रेन जैसे विकल्पों से लैस होगी. इसमें एक 19.2 kWh की बैटरी पैक और प्रति चार्ज 250 किमी की रेंज मिल सकती है.
इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 60 एचपी पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है. इसमें बता दे की एक बड़े 24 kWh बैटरी पैक का भी विकल्प मिलता है, जो प्रति चार्ज 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा.
डीसी फास्ट चार्ज का प्रयोग करके 1 घंटे में जीरो से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस सेटअप के साथ जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर 73 एचपी की अधिकतम पावर और 114 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Punch EV launch date
Tata Punch EV feb २०२४ को launch होने वाली है.
Tata Punch EV on Road Price
Tata Punch EV की road price है 12 लाख रूपए.
Tata Punch EV Rivals
टाटा की इस इलेक्ट्रिक सुव का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से होगा. इसमें आपको 320 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
Tata Punch EV Mileage
टाटा पंच ईवी से उम्मीद है कि यह 11.50kmpu का माइलेज देगी.
read more:
- Lamborghini Revuelto Price :सुपरकार Lamborghini 8.89 करोड़ रु.में भारत में लॉन्च, टॉप स्पीड 350 kmph, जाने इसके Features
- 2024 Hyundai Sonata: नए अवतार Hyundai की मशहूर सेडान, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त लुक के सामने सभी कारें होगी फेल
- Tata Harrier EV :500 किलोमीटर तक की दूरी तय एक बार चार्ज होने पर,Features और Look देख हो जाओगे देवाने