Tata Safari Facelift 2023– घरेलू कार्य निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी भारत में सफारी फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है. कंपनी ने इस नई car को 16 लाख रुपए में एक्स शोरूम में रखी है.जबकि इसके जो टॉप मॉडल है उसकी कीमत 25 लाख रुपए एक्स शोरूम में है.
Tata Safari Facelift 2023
इस सफारी फेसलिफ्ट में इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ एक्सटीरियर डिजाइन में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. आईए जानते हैं नहीं टाटा सफारी के बारे में.
Tata Safari Facelift Color
टाटा सफारी में बहुत सारे कलर आपको मिल जाएंगे. जैसे की कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रोस्ट, ओबेरोन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनर स्लेट जैसे 7 रंग शामिल हैं.
Tata Safari Facelift Engine
टाटा सफारी फेसलिफ्ट पहले की ही तरह2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो 170PS का पॉवर और 350Nm का टॉर्क देगी.
इंजन के साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉक कनवर्टर यूनिट का ऑप्शन मिलता है. नई सफारी को 2024 के आसपास 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी लाने की योजना बनाई जा रही है.
Tata Safari Facelift specification
टाटा फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को जोड़े हैं जिसमें है वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम,12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-आधारित एसी पैनल के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पावर्ड टेल गेट शामिल है.
इसके अलावा इस एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फ़ंक्शन और ऑटोमेटेड ड्राइवर सीट जैसी features को पिछले मॉडल की ही तरह रखा गया है.
Tata Safari Facelift safety features
टाटा ने ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुइट में 7 एयरबैग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जोड़कर हैरियर की सुरक्षा में भी सुधार किया है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC),
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है.
Tata Safari Facelift price
भारत में न्यू टाटा सफारी को आप 14 लाख से लेकर 23 लख रुपए तक एक्स शोरूम में प्राप्त कर सकते हैं.
एसयूवी 20 वेरिएंट्स वाला
इस टाटा सफारी में 20 वेरिएंट है.XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे ट्रिम लेवल के.इस एसयूवी में 1956 cc का डीजल इंजन लगा है जो 167.62 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है.
इस टाटा सफारी की माइलेज 16.14 kmpl पर तक की दी गई है. टाटा सफारी और ऑटोमेशन दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है.
Tata Safari Rivals
टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में बहुत ही नामी कर है. इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर और जीप कंपास जैसी कारों से होगा.
कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू कर देगा और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.टाटा सफारी 10 वेरिएंट में उपलब्ध है मार्केट में.