Car Care Tips: सर्दियों के मौसम में Car की विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इस समय Car में जंग लगने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
ऐसे में किन बातों को ध्यान रखने से car को जंग लगने से बचाया जा सकता है . इसके बारे में पूरा डिटेल में जानते हैं.
Car Care Tips
देश में ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में काफी गिरावट हो रही है.ऐसे में अगर आप अपनी car की उम्र लंबी करना चाहते हैं
और car को जंग से बचना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखकर अपने car को जंग से बचा सकते हैं.इस आर्टिकल में हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं
Car को पानी से न धोएं
सर्दियों के मौसम में car को पानी से नहीं धोना चाहिए. क्योंकि अगर पानी से धोया गया, तो car बाहरी सतह पर पानी रह जाता है और यह धीरे-धीरे धातु को खराब करने लगता है.
सर्दियों में पानी की जगह car को स्प्रे और कपड़े का उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही car पर वैक्स लगाना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Car को खुले में ना करें पार्क
आमतौर पर खुले में कार को कभी भी पार्क नहीं करना चाहिए.सर्दियों के मौसम में कार में जंग लगने का खतरा ज्यादा होता है.
ओस की बूंदे car पर गिरने से और लंबे समय तक पानी रहने से car में जंग लगने लगता है.
अगर आपके car में स्क्रैच पड़ गया है, तो उसे पर पेंट लगवाना चाहिए नहीं तो उस पर भी जंग लगने का खतरा ज्यादा होता है.
कोटिंग करवाएं
बाजार में कई तरह की कोटिंग और पेट के विकल्प मिलते हैं.इनमें से किसी तरह की कोटिंग आप अपने car में करवा सकते हैं.
उससे यह होगा की गाड़ी की सतह पर पानी नहीं रुकेगा और आपकी गाड़ी खराब होने से और जंग लगने से बच जाएगी.साथ ही car की लंबी उम्र भी हो जाती है.
और पढ़ें…