Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार में सुकन्या समृद्धि योजना जैसे कुछ छोटी बचत योजना के ब्याज दर में इजाफा किया है.
Sukanya Samriddhi Yojana
केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है नए साल के पहले. शुक्रवार के दिन सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना और 3 साल की टाइम डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजना के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है.
केंद्र सरकार ने यह बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में मामूली बढ़ोतरी की गई है.वहीं कई स्मॉल सेविंग स्कीम में ज्यादा चेंज नहीं किए गए हैं.
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फ़ीसदी का बढ़ोतरी की और 3 साल की टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7.1% बढ़ा दिया है.
पहले सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दर 8 फ़ीसदी था और 3 साल की टीडी का ब्याज दर 7.1 फ़ीसदी था.यहां यह भी बता दे कि ppf का ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
PPF में घटाया गया था ब्याज
आखिरी बार PPF के ब्याज दर मेंअप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था.उस समय ये ब्याज दर 7.9% से घटाकर 7.1% कर दिया गया था.
वहीं पिछले बार केंद्र सरकार ने 5 साल की RD स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्र सरकार का यह ऐलान करने से पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर 4 प्रतिशत से लेकर 8.2% के बीच में था.
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate
जनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्याज
- टाइम डिपॉजिट1 year- 6.9% ब्याज दर
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट- 4% ब्याज दर
- 2 साल टाइम डिपॉजिट -7% ब्याज दर
- 3 साल किस टाइम डिपॉजिट- 7.1% ब्याज दर
- 5 साल की टाइम डिपॉजिट -7 % ब्याज दर
- आरडी स्कीम 5 साल -6.7% ब्याज दर
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र -7.7% ब्याज
- किसान विकास पत्र -ब्याज 7.5%
- सार्वजनिक भविष्य निधि -7.1% ब्याज दर
- सुकन्या समृद्धि योजना– 8.2 फ़ीसदी ब्याज दर
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना – 8.2 फ़ीसदी ब्याज दर
- मासिक आय खाता -7.4% ब्याज दर
कुछ योजनाओं में नहीं किया कोई बदलाव
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और 3 साल में मेच्योर होने वाले टाइम डिपॉजिट का ही ब्याज दर को बढ़ाया गया है.
बाकी सभी छोटी बजट योजना में कोई भी चेंज नहीं किए गए हैं. यहां यह बता दें कि जो डाकघर की टाइम डिपाजिट योजना है, वह बैंक के एचडी के ब्याज दर से ज्यादा है.
क्लासिफिकेशन स्मॉल सेविंग इंस्ट्रूमेंट
स्मॉल सेविंग इंस्ट्रूमेंट को तीन भाग में बाटा गया है :-
- पोस्टल डिपॉजिट: सेविंग अकाउंट, टाइम डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, और मंथली इनकम स्कीम
- सेविंग सर्टिफिकेट: किसान विकास पत्र (KVP),नेशनल स्मॉल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स: सुकन्या समृद्धि योजना,वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF)
read more