Bade Miyan Chote Miyan Release Date 2024:अक्षय-टाइगर ने न्यू‍ ईयर पर दिया खास तोहफा अपने फैन्स,सामने आया ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नया लुक

Spread the love

Bade Miyan Chote Miyan Release Date: बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की नई फिल्म गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को लिया गया है.फिल्म का नाम बड़े मियां छोटे मियां है जो जल्दी पर्दे पर रिलीज हो जाएगी.

ये फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित किया गया है.फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक बहुत ही उत्सुक है पर इससे ज्यादा उत्सुक फिल्म की टीम है इस फिल्म जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर आ जाए.

Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म दर्शकों के लिए बहुत खास मूवी है. फिल्म का नया लुक जारी किया गया है…

Bade Miyan Chote Miyan

जैसे ही नया साल की शुरुआत हुई वैसे ही पैन इंडिया फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बहुप्रतीक्षित घोषणा से लोगों को उत्साह के साथ 2024 का स्वागत किया.

बॉलीवुड की शानदार एक्शन जोड़ी टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पहली बार स्क्रीन को साझा करते हुए देखा जाएगा.

इस फिल्म को सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए निर्माता और अभिनेता ने अपने नए साल की शुरुआत की. अक्षय और टाइगर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया .

Bade Miyan Chote Miyan Cast

Language Hindi
Genre Action
Cast Akshay Kumar ,

Tiger Shroff ,

Sonakshi Sinha

Director Ali Abbas Zafar
Production House

Producer

 

 

 

Language

Pooja Entertainment

  1. Vashu Bhagnani
  2. Jackky Bhagnani
  3. Deepshikha Deshmukh
  4. Himanshu Kishan Mehra
  5. Ali Abbas Zafar
  • Hindi
  • Kannada
  • Malayalam
  • Tamil
  • Telugu

Release Date Bade Miyan Chote Miyan

यह फिल्म सबसे पहले 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. पर कुछ  कारणों से ये फिल्म अब 2024 को ईद फेस्टिवल में थिएटर पर लग जाएगी. इस फिल्म को कई भाषाओं में दिखाया जाएगा. हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में होगी,

Bade Miyan Chote Miyan Release Date 2024
Bade Miyan Chote Miyan Release Date

 यह फिल्म 2024 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें main रोल पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ है.

फिल्म के निर्देशक कौन है

फिल्म के निर्देशक: इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं. इस फिल्म को निर्मित जैकी भगनानी, हिमांशु, कृष्ण मेहरा,

अली अब्बास जफर, वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख ने किया है. इस फिल्म को पांच भाषाओं में 2024  ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Other main Cast

Akshay Kumar
Tiger Shroff
Prithviraj Sukumaran as Kabir
Pitobash Tripathy
Bijay Anand
Michael Lumb
Anil Dhawan
Bijou Thaangjam
Gaurav Gera
Sandeep Chaudhary
Sonakshi Sinha
Manushi Chhillar
Alaya F
Ronit Roy
Jugal Hansraj

Writers

  • Aditya Basu
  • Vashu Bhagnani
  • Suraj Gianani

Director

Ali Abbas Zafar

Stars

  • Akshay Kumar
  • Prithviraj Sukumaran
  • Tiger Shroff

कौन-कौन शामिल है इस फिल्में

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में जबरदस्त एक्शन सीन है. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बहुत सारे स्टंट सीन है जो हॉलीवुड फिल्मों से एक्सपायर है.

और यह हॉलीवुड टीम से स्टंट सीन के साथ किए गए हैं. वही स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर है.

 

read more:

Leave a Comment