Redmi 13C 5G: भारत में 6 दिसंबर को Redmi 13C 5G और 4G मॉडल लांच होने वाली है. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि रेडमी 5G वेरिएंट MediaTek chipset पर चलता है. यह मोबाइल आपको अमेजॉन पर भी दिखाई देगी. फोन के अमेजॉन लिस्टिंग पेस्ट पर प्रोसेसर के नाम के साथ विभिन्न रंग विकल्पों का पता चलता है.
Redmi 13C 5G: HIGHLIGHT
- 6 दिसंबर को Redmi 13C 4G और 5G मॉडल भारत में लॉन्च होगी.
- Redmi 13C 5G के मीडियाटेक प्रोसेसर पर चलने की पुष्टि की गई है.
- उनके संबंधित रंग और विकल्प Amazon India microsite प्रोसेसर पर दिखाई गये.
Redmi 13C 5g Price In India
Redmi 13C 5G की कीमत ₹10,000 के लगभग है. रेडमी की 12C इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था.
Redmi 13c 5g Launch Date In India
Redmi 13C 5G और 4G ,6 दिसंबर को मॉडल लांच hoga.
Redmi 13C 4G specifications
Memory: | 8GB RAM and 256GB storage + microSD card slot. |
Cameras: | 50MP+2MP+2MP triple rear camera + an 8MP selfie camera.
|
Battery: | 5,000mAh battery + with 18W charging support.
|
Beautiful features: | a side-facing fingerprint reader +USB-C port+ dual-band Wi-Fi+Bluetooth, and GPS.
|
Display: | sport a 6.74-inch screen with HD+ a waterdrop notch + resolution, 90Hz refresh rate |
Processor: | MediaTek Helio G85 chipset. |
Software: | MIUI 13 based on Android 13 On top of this setup |
Redmi 13C 5G: Specs
ये C सीरीज का 5G सपोर्ट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. ये स्मार्टफोन प्रोडक्ट पेज पर अभी लाइव है. कंपनी ने बताया है कि कंपनी का यह फोन दो रंग में उपलब्ध है.पहले है
- स्टारडस्ट ब्लैक
- स्टारशाइन ग्रीन में उपलब्ध होगा.
कंपनी ने यह भी बताया कि इस स्मार्टफोन में 50MP AI कैमरा भी होगा.
Redmi 13C 5G confirmed to feature Dimensity 6100 Plus chipset#Redmi #Redmi13C #Redmi13C5G pic.twitter.com/6Roh09nDBe
— Anvin (@ZionsAnvin) November 30, 2023
Xiaomi Redmi 13C Key Specs
- MediaTek Helio G85 | 4 GB
- Processor
- Display
- 50 MP + 2 MP
- Rear camera
- 8 MP
- Selfie camera
- 5000 mAh
- Battery
- 74 inches (17.12 cm)
Detailed of Redmi 13C 5G
रेडमी 13c 5G रेडमी की C सीरीज का पहला 5G फोन होगा. ye मीडिया टेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित होगा. कंपनी ने यह भी बताया कि रेडमी 13c 4G वेरिएंट एक अलग चिप पर चलेगा.
रेडमी 13c 4G रियर कैमरा लेस पर एक rectangular island पर स्थित है. जबकि 5G में ऐसा नहीं है. इस फोन में flashlight lens and the “50MP AI Cam” शिलालेख भी अलग है.इस फोन को आप अमेजॉन के माइक्रोसाइट पर
Black and Lavender colors में देख सकते हैं. पर आप 4G मॉडल को कल और हरे रंग में दिखाई देता है. नाइजीरिया में इस फोन को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.