Ayodhya Airport Electric Car Rate: अयोध्या मंदिर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन app को डेवलप करवाया है.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जो पर्यटन और श्रद्धालु वहां जाना चाहते हैं.
वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें और अयोध्या airport से ये इलेक्ट्रिक वाहन आपको मिल जाएंगे.
अयोध्या एयरपोर्ट तक पहुंचाने के बाद इन वाहनों का सीधे पहुंच राम मंदिर तक होगी. अयोध्या से 12 इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर दिया गया है,अयोध्या मंदिर तक पहुंचाने के लिए.
हाईलाइट:
- अयोध्या से राम मंदिर तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है.
- सरकार ने 12 इलेक्ट्रिक कारों की व्यवस्था कर दी गई है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- लखनऊ से अयोध्या तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों ईवी प्लस चला दी गई है. इसका रेट लिस्ट नीचे दी गई है.
अयोध्या एयरपोर्ट से मिल जाएगी EV वाहन
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही 12 इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा सरकार दे रही है.अयोध्या मंदिर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने
15 जनवरी तक 200 ev वाहन अयोध्या मंदिर तक पहुंचाने का फैसला किया है.जिससे कि श्रद्धालुओं को लाया और ले जाया जा सके.
डीएनए प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए ईवी परिवहन प्रक्रिया के अंतर्गत पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम से सीएबी सर्विस शुरू किया है.
कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत गर्ग के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को 6 जनवरी से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह सुविधा पूरे अयोध्या क्षेत्र में जारी किया जाएगा.
व्हाट्सएप के जरिए इसको एक्सेस भी किया जा सकता है.ऐप बेस सर्विस के लिए एडीए ऐप बना रहा है। जल्दी गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकेंगे.
Ayodhya Airport Electric Car Rate
- अयोध्या airport per उतरने के बाद 0 से 10 किलोमीटर तक 250 रुपए लगेगा.
- लखनऊ से अयोध्या आने पर ₹3000 तक का रेट आएगा.
- अगर आप 15 किलोमीटर तक अयोध्या से जाते हैं तो 399 लगेगा.
- 20 किलोमीटर जाते हैं तो 499.
- 20 से 30 किलोमीटर के लिए 79930.
- 40 किलोमीटर 999.
- अगर आप 6 घंटे के लिए बुक करते हैं कोई EV car को तो ₹1500 लगेंगे.
- 8 घंटे या 80 किलोमीटर पर ₹2000 लगेंगे
Rate इलेक्ट्रिक वाहन अयोध्या टेबल फॉर्मेट
Ayodhya Airport Electric Car Rate-इसको आप टेबल फॉर्मेट में नीचे देख सकते हैं.
· लखनऊ से अयोध्या : | 3000 रुपये एक तरफ |
· 0 से 10 किमी: | 250 रुपये |
· 0 से 15 किमी : | 399 रुपये |
· 0 से 20 किमी : | 499 रुपये |
· 20 से 30 किमी : | 799 रुपये |
· 30 से 40 किमी : | 999 रुपये |
· 6 घंटे: | 1500 रुपये |
· 8 घंटे: | 2000 रुपये |
बुकिंग मोबाइल ऐप से होगा
अयोध्या के इलेक्ट्रिक car सर्विस देने वाले स्थानीय पर्यवेक्षक दिलीप पांडे का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक car उन सभी दर्शनार्थियों को दिया जाएगा, जो अयोध्या राम दरबार के दर्शन के लिए आएंगे.अभी राम मंदिर अयोध्या मेंअभी 12 car हैं.यह ev car मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी.
दिलीप पांडे का कहना है 22 जनवरी तक और कार लाई जाएगी और इन कारों को रखने के लिए एक अलग जगह बनाई गई है. इन सभी car को भविष्य में मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़ा जाएगा.श्रद्धालु इस ऐप का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग कर सकते हैं.