Upcoming Xiaomi SU7 Car: Xiaomi स्माटफोन के लिए काफी फेमस ब्रांड है.मार्केट में इस स्मार्टफोन का दबदबा बहुत है. स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi इलेक्ट्रिक car सेगमेंट में गड़ा दी है.
Upcoming Xiaomi SU7 Car
Upcoming Xiaomi SU7 Car – Xiaomi जल्द ही अपनी पहली कर Xiaomi SU7 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है.यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक car होगी.
बीजिंग में आयोजित इनॉग्रल स्ट्राइक लॉन्च इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक car का पर्दा उठाया. श्यओमी दावा करता है कि यह इलेक्ट्रिक car दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक car होगी.
कंपनी ने तीन मॉडल लॉन्च किए
इस इलेक्ट्रिक car को Xiaomi कंपनी ने एक प्लेटफार्म पर फोटो शेयर किए हैं. कंपनी ने इसके तीन मॉडल लॉन्च किए हैं .जिसका नाम SU7, SU7 Pro और SU7 Max है.इस गाड़ी का प्रोडक्शन दिसंबर 2003 में बड़े स्तर पर करना शुरू कर दिया था. ग्राहकों को यह गाड़ी फरवरी के लास्ट तक डिलीवर की जा सकती है..
Xiaomi SU7 CEO
Xiaomi SU7 CEO-श्यओमी के सीईओ लेई जून (Lei Jun) ने अपने इस ड्रीम कर को लोगों के साथ शेयर किया और उन्होंने बताया कि यह कर (Tesla) और पोर्शे (Porsche) को टक्कर देने के लिए तैयार है. यह लोगों के सारे car प्रॉब्लम को सॉल्व करेगी..
Xiaomi SU7 के फीचर्स
Xiaomi SU7 के फीचर्स – Xiaomi SU7 कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कर दुनिया की सबसे तेज ईवी होगी इसका मोटर 21,000 rpm तक घूम सकती है.
इसके दो पावर ट्रेन विकल्प होंगे पहले सिंगल मदर और दूसरा ड्यूल मोटर में यह आएगी. सिंगल मोटर और में इसकी स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और ड्यूल मोटर में 265 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
Features | Details |
स्पीड | 210 किलोमीटर प्रति घंटा |
ड्यूल मोटर | 265 किलोमीटर प्रति घंटा |
मोटर | 21,000 rpm |
रेंज | 800 किलोमीटर |
बैटरी | BYD 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) or 101kWh CTB |
वजन | 1,980-2,205 किलो ग्राम |
Xiaomi SU7 Diameter | लंबाई 4,997 मिमी, ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी चौड़ाई 1,963 मिमी |
श्यओमी के सीईओ | लेई जून (Lei Jun) |
Xiaomi SU7 बैटरी
Xiaomi SU7 बैटरी –Xiaomi SU7 में दो बैटरियां पेश किया गया है.एंट्री-लेवल कार में BYD 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी और 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी पैक हो सकता है. Xiaomi SU7 एक बार चार्ज होने के बाद यह 800 किलोमीटर तक का रेंज देगी.
Xiaomi SU7 एक C क्लास की सेडान कार होगी. यह हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी और ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि से लैस है.ta
Xiaomi SU7 Price and weight
Xiaomi SU7 Price and weight-इस इलेक्ट्रिक प्रीमियम सेडान कर की लंबाई 4,997 मिमी, ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी चौड़ाई 1,963 मिमीहै. इस कर का वजन 1,980-2,205 किलोग्रामतक हो सकती है कंपनी ने इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है.
read more: