Upcoming Mahindra XUV.e8 2024: महिंद्रा की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार कुछ ऐसी होगी, टेस्टिंग के दौरान दिखी

Spread the love

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024: इंडिया में लग्जरी क्लास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऑप्शंस बहुत कम है.इस लग्जरी इलेक्ट्रिक car को पूरा करने के लिए महिंद्रा ने

अपनी नई इलेक्ट्रिक car को लॉन्च करने का फैसला किया है.इसमें आपको लग्जरी क्लास features इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलेगी.

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024-Mahindra & Mahindra की 2024 में पांच SUV को लॉन्च करने वाला है. इसमें कंपनी की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक car महिंद्र एक्सयूवी शामिल है.इसकी लॉन्च टाइम सामने आ गई है.

यह दिसंबर लास्ट तक लॉन्च हो जाएगी. महिंद्रा की Mahindra xuv.e8 जो की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लग्जरी क्लास car है.

car में बेहद ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ एक शानदार लुक में पेश किया जाएगा. हाल ही में इस गाड़ी की खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024
——- Upcoming Mahindra XUV.e8 2024

Mahindra XUV.e8 बैटरी

Mahindra XUV.e8 बैटरी-महिंद्रा के इस गाड़ी में दो बैट्री पैक मिलेगी, जो की 60 kWh और 80 kWh बैटरी पैक का ऑफर कर सकती है. यह car हाई ड्राइविंग रेंज  देगी. आप इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 450 किलोमीटर तक चलेगी.

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024 safety Features

Mahindra XUV.e8 safety Features– इस ईवी car में हाईटेक सेफ्टी फीचर्स जैसे की एडवांस्ड ड्राइविंग असिटेंस सिस्टम (ADAS) और हिल होल्ड असिस्ट के साथ ऑफर की जा सकती है.

हिल होल्ड सिस्टम के फीचर इसलिए दिए गए हैं कि जहां पर ऊंचाई पर car को कंट्रोल किया जा सके और ADAS ड्राइवर को car चलाते हुए हादसे से बचने के लिए अलर्ट करता है.

Car में एक और बहुत ही खास फीचर दिए गए हैं ,जो की है टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाएगा.Mahindra XUV.e8 Features.

Upcoming Mahindra XUV.e8 2024 Features 

Mahindra XUV.e8 safety Features
—- safety Features
  • Mahindra XUV.e8  इस इलेक्ट्रॉनिक car में आपको तीन horizontal स्क्रीन मिल जाएगी.
  • इसमें आपको 350 hp का पावर मिल जायेगा.
  • इसमें टच से चलने वाला क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिलेगा.
  • car में आपके फ्लैट बॉटम और टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील  भी मिल जाएगा..
  • ये  car SUV-coupe वर्जन होगी, जिसके कारण हाई क्लास इंटीरियर दिया जाएगा.
Features Detail
स्क्रीन तीन horizontal स्क्रीन
मैक्सिमम पावर 350 hp
पैनल टच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
व्हील फ्लैट बॉटम औरटू स्पोक स्टीयरिंग व्हील
वर्जन SUV-coupe वर्जन
प्राइस 35 lakh रुपए एक्स शोरूम
फीचर्स 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिटेंस सिस्टम (ADAS) और हिल होल्ड असिस्ट
फीचर्स 2 driver drowsiness detection, sizable driver display

Mahindra XUV.e8 डिजाइनर

Mahindra XUV.e8 डिजाइनर – महिंद्रा के इस नई गाड़ी में आपको बड़े ग्रिल और डिजाइन लाइट मिलेंगे.अभी यह गाड़ी टेस्टिंग स्टेज पर है .साल 2022 के अंत में इसे शोकेस में पेश किया गया था.

अब इसका लॉन्च टाइम इंडिया में दिसंबर 2024 को है.अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इस car की प्राइस कंपनी ने 35 lakh रुपए एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है.

Car के  फ्रंट बहुत ही अट्रैक्टिव लुक दिया गया है.इसमें बड़ी ग्रिल साइज और स्टाइलिश शेप में हेडलाइट दी गई है.

Mahindra xuv.e8 प्राइस

Mahindra xuv.e8 प्राइस
Mahindra xuv.e8 प्राइस

Mahindra xuv.e8 प्राइस : इस गाड़ी की शोरूम में प्राइस 35 लख रुपए रखी जा सकती हैऔर यह गाड़ी बहुत ही लग्जरी होगी.

Mileage of Mahindra XUVe8

Mahindra XUVe8 का माइलेज 18.53 kmpl है.

Mahindra XUV e8 का माइलेज कैसे बढ़ाये

महिंद्र XUV.e8 की माइलेज अगर बढ़ाना चाहते हैं,तो कुछ चीजों को आपको ध्यान में रखकर आप इसका माइलेज बढ़ा सकते हैं:-

  •  car की ac को बंद करके आप माइलेज को बढ़ा सकते हैं 20% तक.
  •  car की गति को 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से ही चलाएं.
  •  अपनी car को रोज साफ करें और महीने में एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर कराए or टायर का दबाव बनाए रखें.
  •  अपनी गाड़ी की गति को तेज ना करें और इंजन आरपीएम लगभग 2000 पर ना बदले गियर.
  •  माइलेज बढ़ाने के लिए आप अपनी खिड़कियों को बंद रखें. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • अगर आप 80-90 किमी/घंटा से ऊपर गाड़ी चलाते हैं (ac को इस समय ऑन कर सकते हैं जब खिड़कियां बंद हो),तो इससे भी माइलेज बढ़ जाता है.

Mahindra xuv.e8 Rivals

Mahindra XUV.e8 की अभी तक कोई Rivals इंडिया में नहीं है.

Mahindra XUV.e8 वीडियो

Mahindra xuv.e8 को नीचे दिए गए वीडियो में देखें.

Read More:

Leave a Comment