Ayodhya Amrit Bharat Train Photos: आज यानि ३० दिसम्बर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या से पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
जिसमें केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.नई Amrit Bharat Train के अंदर की फोटो और वीडियो सामने आ गयी है.
Amrit Bharat Train
देश की पहली पुल-पुश ट्रेन
Amrit Bharat Train अयोध्या से दिल्ली तक के लिए रवाना की गई है.ये देश की पहली अमृत भारत ट्रेन है जो अयोध्या से चलाई गई है.
वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन ये देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है.इसमें दो इंजन लगें है. ट्रेन के आखिरी कोच के बाद इसमें दूसरा इंजन hai.
ट्रेन 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी
अमृत भारत ट्रेन में दो इंजन लगाए गए हैं. ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर है.ये ट्रेन पटरी पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 20 से 30 अमृत भारत ट्रेन और बनाई जाएगी.
अमृत भारत ट्रेन का शानदार इंटीरियर..
इस ट्रेन का इंटीरियर बहुत ही लग्जरी है.अमृत भारत ट्रेन को नॉन एसी ट्रेन बनाया गया है.जबकि वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह से AC ट्रेन बनाया गया है. ट्रेन को पूरी तरह से शीशे से कवर कर दिया गया है..
सामान को रखने के लिए बहुत सारी जगह बनाई गई हैं..
ट्रेन में सामान को रखने के लिए बहुत सारी जगह दी गई है. इसकी सीटें बहुत ही आरामदायक हैं.इस ट्रेन को ऐसा बनाया गया है की इससे लोगों को लंबे सफर में थकान का अनुभव नहीं होगा..
झटके..नहीं लगेंगे ट्रेन में
अमृत भारत ट्रेन को डिजाइन ऐसा किया गया है.इसके कोच ऐसा बनाया गया है कि यात्रियों को सफर के दौरान झटका नहीं लगेगा.
मॉड्यूलर टॉयलेट
इस ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में हुआ है. Amrit Bharat Train में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूल शौचालय है..
मोबाइल को चार्ज करने का पॉइंट दिया है
मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट और मोबाइल होल्डर भी दिया गया है.जिसे आसानी से आप चार्ज कर सके और मोबाइल को होल्डर पर रख सकते हैं, जिससे मोबाइल गिरने का डर भी नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें…