Animal Box Office Collection Day 5: Animal movie ने कमाए 356 करोड़ सिर्फ 5 दिन में, रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा

Spread the love

Animal Box Office Collection: पहले नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज. यह है Animal Movie की हाईलाइट  Animal Movie पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में बॉबी देओल ,अनिल कपूर, रश्मिका मंदांना और रणबीर कपूर है.लोगों को काफी पसंद किया जा रहा है इस फिल्म को.

ये फिल्म रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ड्रामा फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है. इसके निर्देशक संदीप रेडी वेगा है.इस फिल्म में बड़े-बड़े सितारे ने एक्टिंग की है.

इस फिल्म की कहानी में पिता और बेटे की कहानी को दिखाया गया है.चलिए जान लेते हैं कि लोगों की इसके बारे में जानकारी या इस लोगो को क्यों पसंद आ रही हैं.

Animal Movie Review:

लोगों द्वारा यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है. Animal फिल्म की कहानी बहुत ही खास है.इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही पता चलता है कि यह फिल्म किस पर है.

सिनेमा हॉल के बाहर लंबी-लंबी कतारे सुबह से ही लग गई है.फिल्म की कहानी के साथ-साथ प्लॉट की भी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. मूवी 3 घंटे से भी अधिक समय की है.

फैंस का कहना है कि रणबीर कपूर ने इस फिल्म में इतना अच्छा किरदार निभाया है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने से कोई रोक नहीं सकता कुछ फैंस का यह भी कहना है कि 2023 की यह सबसे शानदार फिल्म घोषित कर दिया आयेगा.

उम्मीद लगाई जा रही है कि Animal  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. Animal  फिल्म मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन को बहुत खास बताया जा रहा है.

Record बनाया Animal  फिल्म ने

यहां बता दें कि Animal  फिल्म अमेरिका में रिलीज हुई थी. ये अमेरिका के उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. वहां पर लोगों ये फिल्म काफी अच्छी लगी और उत्तरी अमेरिका में एक मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गई है. इस फिल्म ने अमेरिका में हिंदी फिल्म में पहला रिकॉर्ड बना दिया है.

Animal Box Office Collection

Day movie Collection
Day 1 Day ₹ 68.8 Cr
Day 2 Day ₹ 100.27 Cr
Day 3  Day ₹ 71.7 Cr
Day 4 Day ₹ 39.9 Cr
Day 5 Day ₹ 20 Cr
Total ₹ 356 Cr

Animal Movie Direction

शुरू से अंत तक  फिल्म Animal Box Office Collection काफी इंगेजिंग है और लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी काफी अच्छा है मूवी का सबसे असली धमाल क्लाइमैक्स के बाद देखने को मिलता है.

Animal MOVIE Cast

Film                     Character

Ranbir Kapoor … Ranvijay
Anil Kapoor … Balbir
Rashmika Mandanna … Gitanjali
Bobby Deol … Abrar Haque
Triptii Dimri … Zoya
Prem Chopra … Bade Daarji
Maganti Srinath … Kartik
Charu Shankar … Jyoti
Anshul Chauhan … Roop
Kalyan Vittapu … Varun’s Brother
Indira Krishnan … Gitanjali’s Mother

Animal Movie Director

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है संदीप रेड्डी वांगा ने।

Conclusion: Animal Box Office Collection

शुरू से अंत तक  फिल्म  काफी इंगेजिंग है और लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी काफी अच्छा है मूवी का सबसे असली धमाल क्लाइमैक्स के बाद देखने को मिलता है.

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. अगर आपका कुछ सवाल है तो आप आर्टिकल के नीचे सवाल पूछ सकते हैं.

हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर करें और ऐसे ही फिल्म आर्टिकल पढ़ने’ के लिए जुड़े रहने के लिए से उनको freshtime24.com को फॉलो करे.

Leave a Comment