Ather Rizta Price & Launched Date 2024: Ather कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर है.यह देखने में बहुत ही स्टाइलिश स्कूटर दिखती है.स्टाइलिश लुक के साथ इस मोटरसाइकिल में खूबियां भी उतनी ही ज्यादा है.
कीमत की बात की जाए तो यह 1,10,000 रुपए में शुरुआती कीमत पर मार्केट पर उपलब्ध किया जाएगा.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्पेस दिया गया है. ताकि आप आराम से समान रख सके.
इसके साथ इसमें बड़ी सीट दी गई है ताकि आप अच्छे से बैठे सकें.यह फैमिली के लिए एक परफेक्ट स्कूटर है. इसके अलावा इसमें और भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.
Ather Rizta Electric Scooter Features
Ather Rizta में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो अन्य स्कूटर में नहीं है जैसे कि इसमें आपको TFT डिस्प्ले मिलेंगे.इस स्कूटर में आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी.स्कूटर के फीचर्स में एक और खास बात है इसमें आपको IP67 रेटिंगदी गई है.
जिसका मतलब है कि यह बारिश के धूल के मौसम में में भी अच्छे से चलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 400mm का वॉटर वेंडिंग कैपेसिटी दी गई है जो आपकोपानी वाली सड़कों पर भी आसानी से निकलने में मदद मिलती है.क्योंकि Rizta में इनबिल्ट गूगल मैप फीचर है जो आपको हमेशा सही रास्ते पर ले जाएंगे.
Ather Rizta Electric Scooter Range
Ather स्कूटर आपको दो रेंज के साथ मिलेगा. पहले वेरिएंट 2.9kWh की बैट्री पैक के साथ इसमें आपको फुल चार्ज होने पर लगभग 123 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. दूसरा वेरिएंट 3.7kWh का बैट्री पैक में आपको 165 की रेंज देगा.
यह दोनों ही वेरिएंट आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगा.Ather Ritza मैं आपको मल्टीपर्पज चार्ज ही दिया जाता है. जिससे कि आप आसानी से इसे चार्ज कर सकते हैंघर पर ही. आपको इसके लिए किसी भी चार्जिंग स्टेशन में जाने की जरूरत नहीं है.
Ather Rizta Launched Date
इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में 5 अप्रैल 2024 को लांच कर दिया गया है. इसकी कीमत 110000 रुपए है .यह फैमिली के लिए एक परफेक्ट स्कूटर है.अगर आप एक अच्छे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह स्कूटर आप ले सकते हैं.
Ather Rizta Price
Rizta एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये बताई जा रही है. जो की काफी महंगी है.लेया है कि यह कीमत इस टाइम में इतनी रहेगी और आगे वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ सकती है.किन अगर आप फूल पैकेज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं तो इसकी आप टॉप वैरियंट 1.45 LAKH रुपए में उपलब्ध होगा. Ather कंपनी ने बता
उन्होंने साफ किया है कि देर ना करें इस खास मौके का फायदा उठाएं. इस नए स्कूटर को आप वेबसाइट से या इसकी ऑफिशियल शोरूम से जाकर बुक कर सकते हैं कंपनी ने EMI plan की भी व्यवस्था किया है और यह भी बताया है जुलाई महीने से इसकी डिलीवरी स्टार्ट हो जाएगी.
Conclusion: Ather Rizta Price
हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल रही होगी.तो अगर आप स्कूटर खरीदने का प्लान कर बना रहे हैं. और आपका बजट ₹110000 है तो आप इस बुक कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को आप अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव को भी शेयर करें. ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिले. ऐसे ही यूज़फुल आर्टिकल के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें.यहां पर आपको रोज नए-नए मोटरसाइकिल, SUV के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह सारी जानकारी लेटेस्ट है और लॉन्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
2024 KTM 125 Duke: कमाल की Graphic डिजाईन के साथ KTM मचाएगी तबाही,जाने इसके शानदार फीचर्स