Ayodhya Ram Mandir :अयोध्या की राम लाल प्राण प्रतिष्ठा की तारीख बेहद ही नजदीक आ चुकी है.मंदिर के उद्घाटन के लिए हर जगह से सामान आ रहे हैं.इसमें ननिहाल से 3000 क्विंटल का चावल और ससुराल से आने वाले उपहार भी शामिल हैं.
Ayodhya Ram Mandir Inauguration
22 जनवरी को अयोध्या का उद्घाटन होगा.इसके पहले ही सारी तैयारी खत्म की जा रही है.रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर के लिए न केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी सामान भेजा जा रहा है.
जैसे भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल का चावल आने वाला है.वही उनके ससुराल जनकपुर से कपड़े, मेवा,फल के साथ-साथ उपहार से सजे 1100 थालियां आने वाली हैं.इसके अलावा भारत के बहुत से राज्यों से भी सामान अयोध्या पहुंचाया जाएगा. आईये जानते हैं कहां से क्या-क्या आने वाला है.
अयोध्या में क्या-क्या आएगा प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले
- ननिहाल से 3000 क्विंटल का चावल अयोध्या तक पहुंचाया जाएगा. यह चावल छत्तीसगढ़ के जिलों से एकत्र किया गया है.
- 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होगा.
- उसके बाद भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा जैसे की ननिहाल से चावल और ससुराल से मेवा शामिल है..
- नेपाल से आभूषण भी मंगवाए गए हैं.
- इसके अलावा बर्तन, मिठाइयां और कपड़े भी आएंगे.यह मिठाइयां 51 प्रकार की होगी.
- इसके अलावा दही, मक्खन और चांदी के बर्तन भी शामिल होंगे.
21 किलो का घंटा पहुंचा
Ayodhya Ram Mandir 21 किलो का घंटा –उत्तर प्रदेश से रामलाल के दरबार के लिए 21 किलो का घंटा पहुंचाया जाएगा.
- बताया जा रहा है कि ये घंटा देश का सबसे बड़ा घंटा होगा.
- इसकी लागत 25 लाख रुपए है. इसको बनाने में 400 कर्मचारी जुटे हुए हैं.
- एटा से अयोध्या पहुंच रहे घंटे की चौड़ाई 15 फीट है और अंदर की चौड़ाई 5 फीट है.
- वजन इसका 2100 किलो है.इसे बनाने में करीबन 1 साल का समय लगा है..
गुजरात के वड़ोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती
- बड़ोदरा से अयोध्या पहुंच रही १०८ फीट लम्बी अगरबत्ती की लागत 5 लाख से ऊपर आई है.
- इसे बनाने में 6 महीने का समय लगा.
- प्राण प्रतिष्ठा के दिन जो अगरबत्ती जलाई जाएगी, उस अगरबत्ती का वजन 3500 किलो है.
- यह अगरबत्ती पंचगव्य और हवन-सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है..
- इस अगरबत्ती को बड़ोदरा से अयोध्या 110 फीट लंबे रथ में भेजा जा रहा है.
- अगरबत्ती बनाने वाले ने बताया कि यह अगरबत्ती एक बार जलने के बाद डेढ़ महीने तक लगातार जलती रहेगी..
श्री राम पादुका रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक विशेष पूजा
- राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में चरण पादुका भी रखी जाएगी.
- यह पादुका 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी.
- इस पादुका को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है.
- अयोध्या पहुंचने से पहले इस पादुका को देश भर में घुमाई जा रही है..
- श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने श्री राम पादुका के साथ 41 दिनों की परिक्रमा की थी.
- इन पादुका को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों पर ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है..
Ram Mandir Ayodhya Photos
Read MORE
- Swarved Mahamandir: PM नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडीटेशन सेंटर “स्वर्वेद महामंदिर” का उद्घाटन किया,क्या है खास इस मंदिर में जानकर चौंक जाएंगे!
- Ayodhya Ram Mandir Model: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या राम मंदिर मॉडल का विदेशों से आने लगे ऑर्डर,भारत में भी बढ़ी इस डिमांड
- Ram Mandir Ayodhya :राम मंदिर अयोध्या के गर्भगृह की तस्वीर सामने आ गयी,अद्भुत कलाकारी देखकर नजरे हटा नहीं पाएंगे!
-
Kia EV5: Kia EV5 की शानदार Range और आधुनिक फीचर्स देख दीवाना बना देगी आपको, जाने क्या खास इसमें!
Ram ji par sab kuch arpit hai