Ayodhya Ram Mandir Model: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या राम मंदिर मॉडल का विदेशों से आने लगे ऑर्डर,भारत में भी बढ़ी इस डिमांड

Spread the love

Ram Mandir Model: अयोध्या में बन रहे ram मंदिर का मॉडल गुजरात के सूरत में बनाए जा रहे हैं. इस मॉडल के बनने से पहले ही विदेशों से इसको खरीदने का आर्डर आ रहा है.इसकी कीमत 650 रुपए से ₹30,000 तक रखी गई है.भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024  होना है. अयोध्या के मंदिर का मॉडल सूरत शहर में बनाया जा रहा है.

Ayodhya Ram Mandir Model

Ayodhya Ram Mandir Model
—————-Ayodhya Ram Mandir Model

यह मॉडल किस चीज से बना है?

अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.अयोध्या से सैकड़ो किलोमीटर दूर गुजरात के सूरत में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर की तरह ही,राम मंदिर के मॉडल बनाए जा रहे हैं.

यह राम मंदिर पत्थर और मार्बल से नहीं, बल्कि लकड़ी के बनाए जा रहे हैं. लोग इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.इसके खरीददार बढ़ते जा रहे हैं और अपने घर खरीदकर ले जा रहे हैं.

इस लकड़ी के मंदिर को लेजर कटिंग के जरिए राम मंदिर को कई तरह से डिजाइन तैयार किया जा रहा है. इस मंदिर की कीमत ₹650 होगी और जो मंदिर थोड़ा लग्जरी बनाया जाएगा. उसकी कीमत 30,000 तक जा सकती है.

इस मॉडल की डिमांड विदेशो में भी बढ़ती जा रही है.इस समय मंदिर की डिमांड ज्यादा होने से इसको पूरा करना बड़ा ही मुश्किल होता जा रहा है.

राम मंदिर को सूरत में भी तैयार किया जा रहा है

Ram Mandir Model
Ram Mandir Model

इस मंदिर को तैयार करने वाले राजेश सेखड़ा का कहना है कि जब से यह अयोध्या का मंदिर बन रहा है. तब से उनके मन में अयोध्या जैसा मंदिर

सूरत में बनाने का ख्याल आया था. इसी तरह का हुबहू मंदिर वह सूरत में भी बनवा रहे हैं.यह मंदिर 5 तरह के साइज में तैयार किया जाएगा.

लक्ष्य एक लाख मंदिर बनाने का है

इसकी डिमांड ज्यादा होने से हर दिन 25 से 30 मंदिर बनाए जा रहे हैं.उन्हें रोज 100 से ज्यादा आर्डर मिल रहे हैं.उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य 1 साल में एक लाख मंदिर बनाने का है. राजेश ऑनलाइन बिजनेस करते हैं.आज उन्हें ऑनलाइन के ऑर्डर दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अभी तक उन्हें 100 से ज्यादा का आर्डर मिल चुके हैं.

Read More:

Leave a Comment