Bigg Boss 17 Winner 2024:बिग बॉस 17 रियलिटी शो के विनर का ऐलान हो गया है.सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित किया है.
इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल से हरा दिया है.मुनव्वर फारुकी को ट्रॉफी के साथ 50 लख रुपए और एक चमचमाती हुई हुंडई क्रेटा कर भी दिया गया है. इस ट्रॉफी से उसके परिवार वाले काफी खुश हैं.
मुनव्वर की बहने और एक 5 साल का बेटा भी बहुत खुश है.इस दिन मुनव्वर का डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. आज के दिन मुनव्वर का बर्थडे और ट्रॉफी से मुनव्वर के परिवार वाले काफी खुश हैं..
Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस-17 के विनर मुनव्वर फारूकी बने
Bigg Boss 17 Winner-सलमान खान के शो में मुन्ना को 50 लाख रुपए और ट्रॉफी के साथ ही एक न्यू हुंडई क्रेटा कर भी दिया गया है. इसके अलावा अभिषेक कुमार को भी रनर अप के तौर पर प्राइज मिला है.
View this post on Instagram
मुनव्वर फारुकी का बिग बॉस में सफर कैसा रहा
इस शो में मुन्ना का सफर शानदार रहा. पूरे सीजन में उसने जो भी टास्क दिया. काफी अच्छे से उसको निभाया और अच्छे से उसे गेम को खेला. वह इस सीजन में अपनी शायरी और वन लाइनर से पूरे सीजन में छाए रहे.
बीच में मुनव्वर का थोड़ा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. लेकिन सलमान खान ने उन्हें इसकी और इशारा किया, तो उन्होंने अपना गेम सुधार लिया.
लेकिन जब आयशा खान की एंट्री हुई. तब मुनव्वर ने इस गेम में भूचाल सा ला दिया. उन्होंने उनकी लव लाइफ को लेकर काफी कुछ किया. इसके बाद हर कोई हैरान हो गया.
कौन है मुनव्वर फारुकी-Who is Munawar Faruqui

मुनव्वर का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. कुछ सालों बाद वह और उनके परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गए. उनको फिल्मों का काफी शौक था.
पेशे से वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन है.मुनव्वर की मां का निधन जब वह 14 साल के थे उस समय हो गया था. शुरू में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
इसके कारण उन्हें छोटे-मोटे काम भी करने पड़े. वह एक बर्तन की दुकान पर भी काम करते थे. 2020 में उनके पिता की मौत हो गई. 2017 में मुनव्वर ने शादी की थी और वह अलग भी हो गए .उनका एक बेटा है.
एकता कपूर की रियलिटी शो “लॉकअप” में कॉमेडियन का किरदार निभाया था.यह शो की होस्ट कंगना रानावत थी.
इस शो में वे विनर भी बन चुके थे. स्टैंड अप कॉमेडियन के अलावा, वे गाने भी लिखते हैं.उनकी कई म्यूजिक वीडियो आ चुकी हैं.