2024 BMW iX xDrive50:1.40 Crore की BMW iX,635 किमी चलेगी फुल चार्ज पर, जान इसके धांसू फीचर्स!

Spread the love

2024 BMW iX xDrive50 -बीएमडब्ल्यू इंडिया 21 मार्च को  BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV  लॉन्च करने की घोषणा की.इस नई लग्जरी car की कीमत 1.40 करोड रुपए एक्स शोरूम में है.

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस car को एक बार फुली चार्ज करने के बाद 635 किलोमीटर की रेंज देता है.जो भी ग्राहक इस car  SUV को खरीदना चाहते हैं.वह ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं और ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं.

ऑफलाइन में अपने शहर के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बुक कर सकते हैं.कार को भारत में कंप्लीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाएगा. इस  BMW कार में 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है .बैटरी पर 1 साल की या 160000 किलोमीटर की वारंटी भी मिलेगी.

BMW iX xDrive50: Exterior Design

BMW iX xDrive50 Exterior Design
—–Exterior Design

BMW  iX xDrive50  मामूली बदलाव किए हैं. लुक्स की बात की जाए तो इस car का लुक्स xDrive40  की तरह है. कंपनी ने इसके फ्रंट में सिग्नेचर BMW किडनी ग्रिल दी है. इस car के दोनों और एलइडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट दी गयी है. car के साइड में आपको 22 इंच का एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील और फ्रेमलेस डोर मिलेगा.

BMW iX xDrive50: Interior Design and Features

बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV मैं सबसे खास इसके डैशबोर्ड पर कवर्ड क्लास डिस्प्ले है. इसमें आपको 14.9 इंच का टच स्क्रीन 14 मिनट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन इंटीग्रेटेड दिया गया है.

ड्राइव करने के लिए इस car  में टु-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई और एडवांस्ड फीचर भी दिए गए हैं. जैसे कि इसमें वायरलेस एप्पल car प्ले और एंड्राइड ऑटो,पैनारमिक ग्लास रूफ, मसाज फंक्शन वाली सीटें, सराउंड-व्यू कैमरा  जैसे फीचर्स से लैस है.

 

इंटीरियर डिजाइन फीचर्स

 

विवरण

ब्रांड   BMW iX xDrive50
डिस्प्ले   कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम   14.9-इंच
डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन इंटीग्रेटेड   12.3-इंच
टु-स्पोक स्टीयरिंग व्हील   ड्राइव के लिए
फीचर्स 1  वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो,

एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सराउंड-व्यू कैमरा

फीचर्स 2  हेड-अप डिस्प्ले, 18-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड

सिस्टम, पैनारमिक ग्लास रूफ, मसाज फंक्शन वाली सीटें.

——–Interior Design and Features

BMW iX xDrive50: Range, Battery and Performance

बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ ड्यूल मोटर के साथ आती है. इसमें दोनों एक्सल पर अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.यह दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 523hp की पावर और 7 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.BMW दावा किया है कि इस car में 4.6 सेकंड का 0 से 100 km/h तक के स्पीड हासिल कर सकती है.

Feature Details
इलेक्ट्रिक मोटर 523hp की पावर,765Nm का पीक टॉर्क जनरेट
स्पीड 4.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph
मोटर पावर 111.5kWh बैटरी पैक
सर्टिफाइड रेंज फुल चार्ज पर 635 किलोमीटर
चार्जर बैटरी 195kW DC चार्जर
22kW AC चार्जर 5.5 घंटे
11kW AC चार्जर 11 घंटे
इलेक्ट्रिक SUV मोटर ऑल व्हील ड्राइव

BMW iX xDrive50 Color

BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV मे आपको पांच कलर ऑप्शन दिए जाएंगे.इसमें आपको फाइटोनिक ब्लू,स्ट्रॉम बाय मेटैलिक, सोफिस्टो ग्रे ब्रीलिएंट इफेक्ट,मिनरल व्हाइट,ब्लैक सैफायर  शामिल किए गए हैं साथ ही इसमें जर्मन कंपनी ऑप्शनल एक्सटीरियर कलर थीम- BMW इंडिविजुअल स्टॉर्म बे मेटालिक भी पेश करती है.

BMW iX xDrive50 Price

कीमत की बात की जाए तो, BMW की इस नई car की कीमत 1.21 करोड रुपए एक्स शोरूम में है.इसमें आपको इस नई बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 में पुराने iX xDrive की तुलना में बड़ा बैट्री पैक और पावर मिलेगी.जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.

Rivals

इस बीएमडब्ल्यू कार का मुकाबला लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV से होगा.BMW iX xDrive50 का मुकाबला  जगुआर आई-पेस (₹1.26 करोड़), मर्सिडीज EQE SUV (₹1.39 करोड़), और ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन (₹1.14 करोड़) से होगा.

Read More

Leave a Comment