CLAT 2024 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर CLAT 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे. वह अपने रिजल्ट इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि कंसोर्सियम ने 4 दिसंबर को CLAT के अंतिम आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा करने के बाद 10 दिसंबर को फाइनल आंसर की जारी किया गया.
ऑब्जेक्शन विंडो 12:00 बजे खुलेगा
जिन उम्मीदवारों को CLAT 2024 के आंसर शीट में शिकायत है. वह अपने शिकायत को दर्ज कर सकते हैं शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायत पोर्टल 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे खुल जाएगा.
डाउनलोड कैसे करें CLAT 2024 Results को
- सबसे पहले आपको CLAT 2024 Result के आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना है.
- इसके बाद आपको परिणाम के लिए CLAT 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है.
- तीसरा आपको एक फॉर्म दिखेगा. उसको फिल करना है.जिसमें आवेदन, संख्या, प्रवेश पत्र संख्या और जन्मतिथि होगा.उसकी फाइल करके login पर क्लिक करें.
- login पर क्लिक करने के बाद आपको clat 2024 का स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- भविष्य में इस परिणाम को सेफ रखने के लिए आप इसका इसको डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल ले.
- उम्मीदवार अपने Clat 2024 के स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए वैकल्पिक रूप से डायरेक्ट लिंक पर उपयोग कर सकते हैं.
काउंसलिंग 12 दिसंबर से शुरू होगा
#CLAT2024 Result : Grievance filing window opens today https://t.co/o4AYm8iZ4W pic.twitter.com/OI2BLoJwHI
— Hindustan Times (@htTweets) December 11, 2023
12 दिसंबर को CLAT 2024 काउंसलिंग शुरू होगा और 22 दिसंबर को इसका समापन दिन है. प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर 2024 को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 139 परीक्षा केदो पर हुई जानकारी के अनुसार 97.03% पंजीकरण उम्मीदवार क्लत ग में उपस्थित हुए जबकि 93.92% पंजीकरण उम्मीदवार ने ग परीक्षा दी.
CLAT 2024 इस परीक्षा के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस परीक्षा को देने के लिए आपको 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. अगर आप CLAT 2024 करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस CLAT 2024 परीक्षा के लिए आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति हैं तो आपके परसेंटेज 40% नंबर होने चाहिए ग्रेजुएशन में.
Read More: SBI PO Result 2023: एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी,पास होने वाले को करना होगा ये काम!
Read More: UP Board Exam Date 2024: UP board की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शेड्यूल जारी, देखें पूरी डेटशीट