Dunki Movie Review:: शाहरुख खान की मूवी दुखी रिलीज हो चुकी है सिनेमा घर में. यह इस साल की तीसरी फिल्म है. शाहरुख खान की इसके पहले 2023 में शाहरुख खान ने जवान
और पठान मूवी में काफी शानदार प्रदर्शन किया और इस फिल्म में काफी जबरदस्त कमाई भी की. दुनिया में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इस फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की है.
गुरुवार के दिन इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है.अब लोगों के लगातार इस फिल्म को लेकर एक से बढ़कर एक रिव्यू सामने आ रहे हैं. यह फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में तैयार हुई है.
पहले राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके जैसे सुपरहिट फिल्मों में निर्देशन किया था. जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त साबित हुई थी.
Dunki Box Office Collection Day 17
डंकी movie के 17वे दिन में इस फिल्म ने ₹ 2.40 Cr की कमाई की.
Dunki Box Office Collection Day 16
अपने 16वे दिन में इस फिल्म ने ₹ 2.30 Cr की कमाई की.
Dunki Box Office Collection Day 1
डंकी movie ने गुरुवार के दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 2
Dunki ने बॉक्स ऑफिस में ₹12 करोड़ रूपए कमाए अपने दुसरे दिन में.
Dunki Movie की कहानी
दुखी मूवी में हीरो शाहरुख खान है और हीरोइन तापसी पन्नू है. लीड रोले शाहरुख खान और तापसी पन्नू का ही है. इस कहानी की बात की जाए तो 50 साल की मन्नू रंधावा यानी तापसी पन्नू को अपने घर की याद तेजी से आने लगती है..
मन्नू रंधावा भारत में नहीं रहती हैं. वह भारत के बाहर दूसरे देश में रहती है. पर उनका मन भारत आने का लगातार करता रहता है. इस बारे में वे अपने दोस्तों से बात करती रहती हैं कि वह भारत कैसे जा सकती हैं. दोस्तों के संग वह प्लान बनती हैं.अंत में मन्नू के जिगरी दोस्त होर्डी (शाहरुख़ खान) को फोन किया जाता है.
Dunki Movie Booking
फिल्म ने 16,83,871 टिकटों की बिक्री, 35.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया अपने ओपनिंग डे से पहले ही.
दुखी मूवी रिव्यू
यह फिल्म एक इमोशनल फिल्म है. कई बार इसमें शाहरुख खान को बहुत इमोशनल देखा गया है. कोर्ट में उनका बहुत ही स्पेशल सीन है और इमोशनल भी है.
उम्मीद है कि शाहरुख खान की लेटेस्ट मूवी आने वाले समय में बहुत ही अच्छा करेगी. और यह सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डालेगी इस साल का.
यह भी पढ़ें :