Google Map India: Google Map के जरिये 2 हजार रुपए बचाए,जाने इसके नए फीचर्स

Spread the love

Google Map India: Google Map का यूज़ आज हर देश और हर शहर करता है,लेकिन क्या आपको यह पता है कि इसकी मदद से आप अपने पेट्रोल की बचत भी कर सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

अभी तक लोग इस गूगल मैप का इस्तेमाल नेविगेशन के लिए करते थे.लेकिन अब एक नए फीचर्स भी इसमें ऐड होने जा रहा है.समय के साथ साथ गूगल मैप में कई फीचर्स को अपडेट कर चुका है.

इसी लिस्ट में फ्यूल सेविंग फीचर भी शामिल है. आपको बता दें कि यह फीचर सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध था. सितंबर 2022 में इसे ऐड किया गया था.

यूरोप, कनाडा, अमेरिका में इसका सबसे ज्यादा यूज़ हो रहा था, पर अब यह भारत में इस फीचर को ऐड कर दीया गया है.

Google Map India: How It Works

यह फीचर से फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाज देता है. यानी एक रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है.गूगल मैप इसका अंदाजा इस रूट पर मौजूद ट्रैफिक और रोड की कंडीशन पर लगता है.

इसके साथ ही एक ऐसा रूट भी दिया जाता है कि इस पर कितना ट्रैफिक है और इसमें कितना फ्यूल लगेगा.

यहां यह बता दे कि यह अलग रूट होता है.अब यह यूजर्स पर ही डिपेंड करता है कि वह किस को फॉलो करना चाहता है और किसको फॉलो करना नहीं चाहता.

अगर आप इस फीचर को बंद कर देंगे, तो मैप आपको एक ही रूट दिखाएगा. जिसे यूजर्स फॉलो कर सकते हैं. जिसके कारण आपको फ्यूल और एनर्जी रिकमेंडेशन नहीं दी जाएगी.

फ्यूल और एनर्जी का अंदाजा गाड़ी के इंजन पर डिपेंड करता है. अभी यह ग्रीन लीफ के साथ यह फीचर दिया जाता है. नीचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करके आप महीने का ₹2000 पेट्रोल या डीजल बचा सकते हैं.

Google Map India: Steps for Activate features

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐप को ओपन करना है.
  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  • उसके बाद सेटिंग में जाये और नेविगेशन पर टाइप करें.
  • चौथा रूट ऑप्शन स्क्रॉल करें.
  • इको फ्रेंडली रूट टर्न ऑन करने के लिए, ल एफिशिएंट रूट्स पर क्लिक करें.

note: यहीं पर आपको इंजन टाइप ऑप्शन भी दिख जाएगा. जिस पर क्लिक करके आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं.

Read More:

Leave a Comment