Honda CBR400R Price in India-होंडा भारती बाजार में बहुत फेमस ब्रांड है.यह अपने स्टाइलिश लुक और स्पीड के कारण जानी जाती है. बजाज कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में होंडा CBR400R बाइक को लॉन्च करने वाली है.इस बाइक की दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी.यह बाइक बेहद ही पावरफुल और आकर्षक बाइक होगी.इस बाइक में आपको होंडा के भी कई फीचर्स और एडवांस फीचर भी देखने को मिलेंगे तोआइए जान लेते हैं इस बाइक के फीचर्स प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में.
Honda CBR400R Features
Honda CBR400R Features- होंडा की इस बाइक में आपको कई ऐसे फीचर मिलेंगे जो किसी और बाइक में देखने को शायद ही मिले. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी तैल लाइट,एलईडी हेडलाइट,टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, ड्यूल चनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), मोनोशॉक सिस्टम, स्लिपर क्लच जैसे कई एडवांस्ड फीचर देखने को मिल सकता है.
Honda CBR400R Specification
होंडा की इस बाइक में आपको 41 mm Telescopic Fork Front Suspension, 399 CC Liquid Cooled Engine,6 Speed Gearbox Transmission ,Maximum Torque 38 Nm @ 7500 rpmजैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. और भी फीचर्स नीचे दिए गए टेबल में दिए गए हैं:-
Specifications | Details |
Engine Capacity | 399 CC Liquid Cooled Engine |
Transmission | 6 Speed Gearbox |
Maximum Power | 46 HP @ 9000 rpm |
Maximum Torque | 38 Nm @ 7500 rpm |
Front Suspension | 41 mm Telescopic Fork |
Features | Dual Channel Anti-Lock Braking System (ABS),
Digital Instrument Cluster, Slipper Clutch |
Seat Height | 785 mm |
Top Speed | 179 km/h |
Price in India | ₹ 4.25 Lakh |
————Honda CBR400R Price in India
Honda CBR400R Design
Design- अगर डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है.इस बाइक में आपको शानदार स्टाइल भी देखने को मिलेंगे.इसके साथ ही इसमें आपको शार्प बॉडी लाइन्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एंगुलर हेडलैंप आदि देखने को मिल जाएंगे.
Honda CBR400R Engine & Mileage
Engine & Mileage-Honda की इस बाइक में आपको एक पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा. इसमें आपको होंडा की तरफ से 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड़ इंजन देखने को मिलता है.
ये इंजन 9000 rpm और 46 bhp का पावर जेनरेट करेगा और अधिकतम 7500 rpm पर 38 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस रहेगा. माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक में 20 से 25 kmpl की माइलेज देखने को मिल सकता है.
Honda CBR400R Launch Date in India
Launch Date in India -लॉन्च की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है .लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक यह बाइक भारत में July 2024 तक लॉन्च हो सकती है.
यह चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया जाएगा. भारतीय मार्केट में इसकी प्री बुकिंग भी आप करवा सकते हैं. इसके शोरूम से या इसकी ऑफिशल साइट से भी इसको बुक कर सकते हैं.
Honda CBR400R Price in India
Honda CBR400R Price in India-होंडा की बाइक का प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है.अभी तक कुछ employee द्वारा यह बताया जा रहा है.
इसकी भारत में एक्स शोरूम में इसका प्राइस 4.25 lakh रुपए होने की उम्मीद की जा रही है.जो अब तक की बाइक में सबसे महंगी बाइक यह हो सकती है. तो अगर आपका बजट 4 से 5 लाख तक का है तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं मार्केट में.
Read More: