Hyundai Creta Facelift 16 जनवरी 2024 को आ रही,जाने इसके features और कीमत, Hyundai Creta EV की कई नई एसयूवी अगले साल लॉन्च होगी

Spread the love

Hyundai –2024 में हुंडई मोटर इंडिया एसयूवी मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में है. इसी साल इस कंपनी को एक्सटर के लिए इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है.जिसके कारण इस कंपनी के हौसले बुलंद हैं. और अगले साल हुंडई मोटर Hyundai Creta Facelift ,अल्कजार और टुसों  के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी. क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी अगले साल आ सकता है.

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift
————Hyundai Creta Facelift

हुंडई क्रेटा भारत के बाजार में करीब 9 साल से है. कंपनी ने इसको अभी तक एक बार अपडेट किया था .अब आगामी 16 जनवरी 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट में कुछ नए फीचर्स और कुछ नए अपडेट किए हैं. जिससे बहुत कुछ नया देखने मिलेगा.

  • क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको 360 डिग्री कैमरा ,
  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,
  • 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
  • और ADAS  देखने को मिल सकता है.
  • क्रेटा को भारतीय मार्केट में 11 lakh  रुपए से 18 lakh रुपए तक की प्राइस में बेचा जाएगा भारत के मार्केट में.

Hyundai Creta Facelift Launch Date

हुंडई मोटर के लिए यह साल 2024 काफी अहम है. इस साल 16 जनवरी को कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा  का  फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने जा रही है.

2024 में क्रेटा फेसलिफ्ट में बेहतर एक्सटीरियर और फ्रेश इंटीरियर के साथ ही लेटेस्ट फीचर और काफी कुछ खास देखने मिलेगा. अगले महीने कंपनी अपनी दो सबसे पावरफुल एसयूवीको अपडेट करेगी.

जिनके नाम अल्कजार और टुसों है .इस सबसे खास क्रेटा ईवी होगी. जिसे साल के अंत में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा चलिए आपको इस साल 2024 में क्रेटाके आगामी एसयूवी को लॉन्च के बारे में डिटेल में बताएं  इस आर्टिकल में.

Hyundai Creta EV

2024 में क्रेटा एव में कुछ अलग वेरिएंट देखने मिल सकता है. फेस्टिवल सीजन में इसका पर्दा उठेगा. क्रेटा ईवी में आपको 45 kWh की लिथियम आयरन बैटरी देखने मिल सकती हैं. जिसके सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकती है.

Hyundai Creta EV Rivals

हुंडई की क्रेटा ईवी का मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी400, टाटा नेक्सॉन ईवी और एमजी जेडएस ईवी से किया जाएगा.

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift
————Hyundai Alcazar Facelift

मीडिया रिपोर्टर की माने तो हुंडई की 6-7 सीटर एसयूवी अल्कजार को भी अगले साल अपडेट करने की तैयारी कर रहा है. हुंडई की अल्कजार फेसलिफ्ट में कई सारे फीचर्स और इसके एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने मिल सकते हैं.

  • अल्कजार फेसलिफ्ट में नई अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ,
  • वायरलेस चार्जिंग,
  • वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,
  • 360 डिग्री कैमरा
  • और वेंटिलेटेड सीट्स नई खूबियां देखने को मिल सकती हैं.

Hyundai Tucson Facelift

2024 में हुंडई अपनी प्रीमियम एसयूवी 200 के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकता है. यह ऐसे भी काफी स्पोर्टी लुक देता है .इसका लुक और डिजाइन बहुत से इलेक्ट्रिक कर से अलग है .इसके अपडेटेड इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर आपको इसी साल देखने मिलेंगे.

  • टुसों फेसलिफ्ट में नया 12.3 इंच का टचस्क्रीनन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,
  • रिवाइज्ड एलईडी लाइट्स,
  • नई फ्रंट ग्रिल,
  • अपटेडेट अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ,
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही नई व्हील,
  • वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स समेत कई फीचर देखने को मिल सकती हैं.

READ MORE:

  1. Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए Toyota ने लॉन्च की 7-सीटर कार,धांसू माइलेज के साथ शानदार फीचर्स,कीमत है बस इतनी
  2. Best CNG Cars in India: 10 लाख से भी कम की CNG Cars,अपने जबरदस्त लुक,माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के साथ
  3. Kia EV9 Interior: Kia की 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 अगले साल भारत में मारेगी एंट्री,जानें Price,Range और Features
  4. Maruti Suzuki EVX Electric Car: एक बार चार्ज में भागेगी 550 किलोमीटर, मारुति की इलेक्ट्रिक कार eVX देगी तगड़ी रेंज और फीचर्स

Leave a Comment