Hyundai i20 Facelift Launched 2024: जल्दी भारत के मार्केट में लांच होने वाली है.हुंडई की इस i20 में आपको कमाल के फीचर्स और बेहतरीन सुरक्षा देखने को मिलेगा.हुंडई भारतीय बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है.
भारतीय बाजार में हुंडई की काफी बड़े लाइनअप है.जिसमें आपको एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल है.हुंडई मोटर अब अपनी लोकप्रिय हैचबैक i20 को भारत के मार्केट में फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च करने जा रही है.
हुंडई कंपनी ने इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है.भारतीय सड़कों पर इसका परीक्षण लगातार किया जा रहा है.ये टेस्टिंग करते हुए दिखाई दी है.गाड़ी का डिजाइन नए लुक का है और इसमें काफी एडवांस फीचर भी देखने को मिलेगा तो चलिए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के बारे में विस्तार से.
Hyundai i20 Facelift Features
फीचर्स के बारे में बात करें तो हुंडई i20 फेसलिफ्ट में आपको नए-नए एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले की सुविधा,
360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो,स्मार्ट कार कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर,आगे की तरफ हवादार सीटें,एंबिएंट लाइटिंग,वॉइस कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ आदि मिलने वाला है.
इसके अलावा इसमें ADAS तकनीकी के साथ इसे पेश किया जाएगा, जिसके कारण अंदर आगे और पीछे टकराव से बचाव होगा साथ ही साथ इसमें बहुत सारे सुविधा भी दी गई हैं. जैसे की स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लाइन से बाहर की ओर जाने पर चेतावनी,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलेंगे.
Hyundai i20 Facelift Engine Specifications
Engine Specifications | विवरण |
इंजन | 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टी जीटीआई इंजन |
शक्ति और टॉर्क जनरेट | 83 बीएचपी की पावर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट |
पेट्रोल इंजन | 1.0 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन |
शक्ति और टॉर्क जनरेट | 120 बीएचपी की शक्ति और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट |
आईएमटी | 6-speed आईएमटी |
गियर बॉक्स | 7-speed DCT गियर बॉक्स |
————Hyundai i20 Facelift Launched
Hyundai I20 Facelift Design
हुंडई i20 फेसलिफ्ट में कई बड़े परिवर्तन किए गए हैं. इसका डिजाइन हुंडई की पहले car से थोड़ा अलग डिजाइन दिया गया है. इसमें आपको फ्रंट गिल और रियल बंपर मिलने वाला है.इसे भारत के मार्केट में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है. हुंडई की यह फेसलिफ्ट में स्पोर्टी लुक के साथ भारत के सड़कों पर दिखाई देगी. वैश्विक स्तर पर इसे 8 रंगों विकल्प के साथ पेश किया जाएगा.
Hyundai I20 Facelift Petrol Engine
बात करें इंजन की तो नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 82bhp की पावर और 115Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है.
Hyundai i20 Facelift Price
Hyundai i20 facelift की कीमत भारत में इसके एक्स शोरूम में 6.99 lakh रुपए से स्टार्ट होकर 11.1 lakh रुपए तक जाती है. इस car में आपको कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं. इसके बारे में पूरा डिटेल इस आर्टिकल में बताया गया है.
2024 Hyundai i20 Facelift Variants and Prices
Era MT | Rs 6.99 lakh |
Magna MT | Rs 7.70 lakh |
Sportz MT | Rs 8.33 lakh |
Sportz IVT | Rs 9.38 lakh |
Asta MT | Rs 9.29 lakh |
Asta (O) MT | Rs 9.98 lakh |
Asta (O) IVT | Rs 11.01 lakh |
Hyundai i20 Facelift Launched
हुंडई i20 फेसलिफ्ट को 8 सितंबर 2023 में लॉन्च कर दिया गया है.अगर आपको यह गाड़ी लेनी है तो आप इसके शोरूम में जाकर इसे देख सकते हैं और ईएमआई पर बुक भी कर सकते हैं.
Rivals
भारत की नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनोऔर टाटा Altroz से होगा.आपके यहां बता दें कि यह मॉडल यूरोपीय वेरिएंट के समान दिखता है.
READ MORE: